अनिल मालवीय, इछावर(सीहोर)। चार साल पहले आज ही के दिन मेघा परमार ने माउंट एवरेस्ट फतह किया था। इस मौके पर सोमवार को उन्होंने सीहोर के इछावर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पर्वतारोहण के दौरान के अनुभव सांझा किए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे के मकसद भी बताए। पर्वतारोही मेघा परमार ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वाइन की है, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो अपने कमिटमेंट को पूरा करती है। कांग्रेस के सहयोग से ही मैं महिलाओं और बेटियों के लिए बेहतर काम कर सकती हूं।

कांग्रेस में शामिल होने की ‘सजा’! अब माउंटेनियर मेघा परमार को सांची ने ब्रांड एंबेसडर से हटाया

ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने पर झलका दर्द

वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व सांची दूध संघ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने पर पर्वतारोही मेघा परमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अचानक से ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया गया, इससे मुझे काफी आश्चर्य हुआ। मुझे ब्रांड एंबेसडर के पद से भले ही हटा दिया गया, लेकिन मुझे महिलाओं के हितों में काम करने से रोक नहीं सकती। मैं महिलाओं के लिए निरंतर काम करती रहूंगी।

नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप: कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से बनाया चीफ सेक्रेटरी, मुख्य चुनाव आयुक्त से सेवावृद्धि रद्द करने की मांग

कांग्रेस ज्वाइन करने पर सरकार ने ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

बता दें कि कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्यप्रदेश की मेघा परमार ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर और फिर सांची दुग्ध संघ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था।

ऑडिट के नाम पर वसूली! शिक्षकों से 2-2 हजार रुपए लेने का आरोप, हाई स्कूल के प्रभारी का VIDEO वायरल

MP Politics: कांग्रेस में शामिल होने पर मेघा परमार के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru