मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena) के सरकारी स्कूलों के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। उम्मेदगढ़ बांसी हाईस्कूल के प्रभारी हरेंद्र सिंह तोमर का ऑडिट के नाम पर सरकारी स्कूलों के प्रभारियों से दो-दो हजार रुपए लेते हुए कथित वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप: कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से बनाया चीफ सेक्रेटरी, मुख्य चुनाव आयुक्त से सेवावृद्धि रद्द करने की मांग

दरअसल, शासकीय मॉडल स्कूल में इंदौर की एक कंपनी के चार्टेड एकाउटेंट द्वारा जिले के शासकीय हाईस्कूल व हायर सेंकेडरी स्कूलों ऑडिट की गई। आरोप है कि ऑडिट के नाम पर संस्था प्रभारियों से उम्मेदगढ़ बांसी हाईस्कूल के प्रभारी के प्रभारी ने खुलेआम पैसों की वसूली की और यह सब जिला शिक्षा अधिकारी की सह पर हुआ।

MP New Transfer Policy: स्कूल शिक्षा विभाग में 15 जून के बाद होंगे तबादले, शहरों में सालों से जमे शिक्षकों को गांव भेजने की तैयारी, इन्हें मिलेगी छूट

आरोप है कि मॉडल स्कूल के एक कक्ष में शासकीय हाईस्कूल के प्रभारी हरेन्द्र तोमर द्वारा प्रत्येक संस्था प्रभारी से दो दो हजार रुपए लेकर टोकन दिया जा रहा था, उस टोकन को दूसरे कक्ष में बैठे चार्टेड एकाउटेंट को देने पर ऑडिट रिर्पार्ट ओके की जा रही थी।

पंचायत मंत्री सिसोदिया की हिदायत: मुरैना में बोले- जो CEO मुख्यालय पर नहीं रहते, उनको भेजेंगे बालाघाट

शिक्षक की मिली अधजली लाश: हत्या कर जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru