दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) में एक शिक्षक की अधजली लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पंचायत मंत्री सिसोदिया की हिदायत: मुरैना में बोले- जो CEO मुख्यालय पर नहीं रहते, उनको भेजेंगे बालाघाट

घटना नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना अंतर्गत रिछावर गांव की है। मृतक संतोष यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 48 साल रिछावर प्राथमिक विद्यालय में टीचर था। वह नगला टोला में रहता था। सोमवार को झाड़ियों में उसकी अधजली लाश ग्रामीणों ने देखी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, डीएसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया। जिसने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए।

नेता प्रतिपक्ष का गंभीर आरोप: कहा- चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए इकबाल सिंह बैंस को फिर से बनाया चीफ सेक्रेटरी, मुख्य चुनाव आयुक्त से सेवावृद्धि रद्द करने की मांग

परिजनों ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने टीचर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता था मृतक

मृतक संतोष यादव पिता हरिशंकर यादव टीचर था। वह नगला टोला में रहकर रिछावर के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाता था। आज शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है और सबूत मिटाने के लिए शव में आग लगा दी गई।

MP New Transfer Policy: स्कूल शिक्षा विभाग में 15 जून के बाद होंगे तबादले, शहरों में सालों से जमे शिक्षकों को गांव भेजने की तैयारी, इन्हें मिलेगी छूट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru