अजय नामदेव, शहडोल। समय के साथ लोगों की सोच बदल रही है लेकिन पीरियड्स (Periods) आना और मेंस्ट्रुअल साइकिल (menstrual cycle) आज भी समाज में महिलाओं के लिए शर्म की बात है। जब घर में बेटी होती है तो उसका धूम-धाम से स्वागत तो किया जाता है, लेकिन जैसे ही वो पांच दिन आते हैं लड़की अछूत हो जाती है। वहीं अगर लड़कियां और महिलाएं वो भी स्वीकार कर लें तो भी शर्म के नाम पर उन्हें बार-बार प्रताड़ित किया जाता है। जिस समय उन्हें सबसे ज्यादा केयर और साफ-सफाई की आवश्यकता होती है तब ही उन्हें एक कोने कर दिया जाता है। लेकिन इन सब के बीच एक युवा ऐसा भी है जो महिलाओं को गंदे कपड़े की जगह पैड यूज करने का संदेश दे रहा है।

BREAKING: ज्ञानगंगा स्कूल में दुष्कर्म का मामला, CM मोहन ने दिए SIT जांच के निर्देश

‘पैडमैन’ की तरह ‘एमपीमैन’ की कहानी
लड़कियों और महिलाओं को उन दिनों की दुश्वारियों में किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है ये बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के कई सीन और कई डायलॉग झकझोरते हैं। फिल्म में माहवारी के दौरान होने वाले इंफेक्शन से बचाने के नैपकिन पैड बनाकर महिलाओं के बीच सस्ते दामों में बेचा करते थे, फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय जगत में भी अपनी छाप छोड़ी और पुरी दुनिया की महिलाओं को जागरूक भी किया। कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश में एक युवा सायकिल से यात्रा करके सिर्फ यह संदेश दे रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाएं गंदे कपड़े की जगह पैड का इस्तमाल करें। ताकि वे गंभीर बीमारी से बच सके।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा: अक्षय बम के फाड़े पोस्टर, पोती कालिख, शोक सभा का होगा आयोजन

खुल कर की सही बात
इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सुरेंद्र बावने साइकिल से पूरे प्रदेश का दौरा कर रहा है। प्रदेश के कई जिलों से होकर वह शहडोल पहुंचा, जहां उसने कई बड़े अधिकारियों से मुलाकात कर बताया कि जागरूकता के कमी के कारण आज भी महिलाएं पैड की जगह गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से महिलाएं सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती हैं। इसी से बचने के लिए युवा सुरेंद्र बावने 667 किलोमीटर का अभी तक सफर तय कर सिर्फ यह संदेश दे रहा है कि पीरियड के दौरान महिलाएं गंदे कपड़े की जगह पैड का इस्तमाल करें।

CM से करेंगे मुलाकात
साइकिल मैन ने अब तक 667 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है। उसका ये सफर भोपाल में संपन्न होगा और वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस दिशा में जागरूकता अभियान चलाने के लिए अपील करेंगे। इसके साथ यह भी मांग करेंगे कि प्रदेश की सरकार महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H