हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकम वापस लेने और भाजपा में शामिल होने पर गुस्सा फूट गया है। कार्यकर्ताओं ने शहरभर में लगे पोस्टर फाड़ दिया। कई पोस्टरों पर अक्षय बम के चेहरे पर कालीख पोत दी गई। फिलहाल अक्षय बम को पुलिस सुरक्षा दी गई है।

अनूठा आयोजन

इंदौर लोकसभा चुनाव से बाहर होने के बाद कांग्रेस आज अनूठा आयोजन करेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी शोक सभा का आयोजन करेगी। प्रत्याशी अक्षय बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज शोक सभा रखी जाएगी। शहर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में इंदौर शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आयोजन में शामिल होंगे।

Congress को HC से बड़ा झटका: मोती सिंह की याचिका खारिज, Indore से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने लगाई थी पिटीशन

आपको बता दें कि इंदौर से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसे लेकर कांग्रेस ने सब्स्टीट्यूट उम्मीदवार को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली। खुद को कैंडिडेट घोषित करने को लेकर मोती सिंह पटेल ने याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

‘उमंग सिंघार, सिंधिया नहीं…’, जानें नेता प्रतिपक्ष ने क्यों दिया ऐसा बयान? निकाले जा रहे ये सियासी मायने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H