निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन (pangolin) की तस्करी का मामला सामने आया है। मामले में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा पैंगोलिन, तीन बाइक और मोबाइल जब्त की गई है। वन विभाग की टीम तस्करों के खिलाफ केस दर्ज पूछताछ कर रही है। पूरा मामला जिले के वन परिक्षेत्र छपारा का है।

इस संबंध में एसडीओ मनेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार-सोमवार रात के दरमियान सूचना मिलने पर टीम का गठित किया गया था। सूचना के आधार पर टीम ने भीमगढ़ छपारा रोड पर तीन बाइक सवार पांच तस्करों को पकड़ा गया। तस्करों के पास से एक पैंगोलिन बरामद किया गया है। तस्करों के खिलाफ वन प्रकरण मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि मामले लिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आरोपियों के पूछताछ की जा रही है कि वह इसे किसे बेचना चाहते थे और कहां से इसे लाया गया है।

MP में नहीं थम रही दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी स्वदेश साहू उम्र 63 पिता दुर्गाप्रसाद साहू निवासी आमागढ़ टिकारी, रवि जोगी उम्र 32 पिता ज्ञानीप्रसाद, निवासी कुम्हार वार्ड-9 छपारा, यशंवत पाटर उम 29 पिता संतोष पाटर निवासी वार्ड- 9 छपारा, मिथलेश चौधरी उम्र 35 पिता भागीरथी चौधरी निवासी छपारा, अभय गुप्ता उम्र 42 निवासी बस स्टैंड छपारा के खिलाफ वन प्रकरण मामला दर्ज जांच की जा रही है।

बालाघाट में दुर्लभ पैंगोलिन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार: ग्राहक बनकर पहुंचे थे वनकर्मी, 7 लाख 50 हजार में हुआ था सौदा

पैंगोलिन की तस्करी दुनिया में सबसे ज्यादा

पैंगोलिन नेपाल, श्रीलंका, भूटान और भारत के पहाड़ी और हल्के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है। भारत में इसे सल्लू सांप भी कहा जाता है। यह एक विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो ज्यादातर एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए में होने के कारण भी पेंगोलिन की तस्करी जमकर की जाती है।

MP NEWS: जबलपुर ट्रैफिक थाने से घुसा गोह, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, इधर कटनी सामुदायिक अस्पताल में घुसे पैंगोलिन को वन विभाग ने पकड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus