कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में दुर्भल वन्य जीवों के तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर जबलपुर में क्राइम ब्रांच एवं डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर दुर्लभ वन्य प्राणी पेैंगोलिन को बरामद किया है. साथ ही टीम ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति मानेगांव चौराहे के पास दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन लेकर खड़े हैं और कहीं बाहर ले जाने की फिराक में हैं. सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच एवं डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर तीन आरोपियों को धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें ः रेलवे में नौकरी के नाम पर महिला ने युवक से की 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों आरोपी ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव जिला सिवनी के रहने वाले हैं. बरामद पैंगोलिन का वजन लगभग 8 किलो है. जिसे पकड़े गए आरोपी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूमते हुए मानेगांव चौराहे पर पकड़े गए. पूछताछ में आरोपियों ने पेंगोलिन को गुज्जर खमरिया मड़ के जंगल से पकड़ने की बता बताई. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए बताई जा रही है.

बता दें कि एमपी में पैंगोलिन के शिकार और तस्करी का सिलसिला साल-दर-साल बढ़ता ही जा रहा है. बालाघाट इसके शिकार और तस्करी का सेंटर पॉइंट बन गया है. विदेशों में इसकी बढ़ती मांग और तस्करी के लिए सक्रिय गिरोह से विलुप्त प्रजाति के पेंगोलिन पर खतरा बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें ः गंजबासौदा हादसाः मौत के कुएं से अब तक निकाले गए 9 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी