निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने आज मंगलवार को एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) के क्लिनिक को सील (clinic seal) कर दिया है। वहीं, दवाईयां भी जब्त की गई है।

द बर्निंग ट्रक! मक्के से भरा ट्रक धूं-धूं कर जला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, 24 लाख से ज्यादा का मक्का जलकर खाक

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के भीमगढ़ गांव का है। जहां झोलाछाप डॉक्टर तरुण कुमार विश्वास अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा था। जिसे तहसीलदार और बीएमओ की मौजूदगी में सील किया गया है। इस दौरान अवैध रूप से रखी मेडिसिन भी स्वास्थ्य विभाग ने की जब्त की है। बताया जा रहा है कि फर्जी झोलाछाप डॉक्टर 18 साल से अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था। फिलहाल, इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जांच के बाद एफआईआर दर्ज हो सकती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उद्योगपतियों ने की मुलाकात, हर संभव मदद का CM ने दिया आश्वासन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus