निशांत राजपूत, सिवनी। नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों में टाइगर सफारी का खुमार देखने को मिल रहा है। नए साल के जश्न को अभी 13 दिन शेष है। लेकिन सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिये के सभी एंट्री टिकट पूरी तरह फुल हो गए हैं। पेंच टाइगर रिजर्व में नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों ने टिकटों की एडवांस बुकिंग करा ली है।

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में प्रतिदिन 99 वाहन सफारी के लिए प्रवेश करते हैं। सभी वाहनों के टिकट बुक हो चुके हैं। केवल पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के ही टिकट बांकी बचे हुए हैं। पर्यटक वहां सफारी का आनंद उठा सकते हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने पर्यटकों से ऐसे बिचोलिये एजेंटो से भी सावधान रहने की अपील की है। जो बुकिंग फुल होने के बाद भी टाइगर रिजर्व में एंट्री टिकट दिलाने का वादा कर रहे हैं।

ग्वालियर में एमपी का चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार, इस दिन खेला जाएगा T20 क्रिकेट मैच

डिप्टी डायरेक्टर ने कहा, साल 2023 को गुजरने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं। मौजूदा साल के अंत और नव वर्ष के आने के बीच विंटर विकेशन भी शुरू होने वाले हैं। विंटर विकेशन के लिए परिवारों ने अभी से अपनी छुट्टी बिताने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यही कारण है कि पर्यटन क्षेत्रों में जाने वाले परिवारों ने एडवांस बुकिंग करा ली है।

बड़ी खबरः एसपी ऑफिस के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्या है मामला

सिवनी का पेंच टाइगर रिजर्व एमपी का एक ऐसा टाइगर रिजर्व है। जिसमें पूरे देश और विदेश के पर्यटक जंगली जानवरों का दीदार करने आते हैं। जंगल सफारी के दौरान बाघ, तेंदुए और अन्य वन्य जीव आसानी से नजर आ जाने की वजह से यह लोगों की पसंद बन चुका है। पूरे साल भर पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के आने जाने का सिलसिला बना रहता है।

बताओ क्या जमाना आ गयाः यहां चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर उठाए सवाल, कथा स्थल से साउंड सिस्टम चुरा ले गए, इलेक्ट्रानिक्स दुकान में भी मारा लंबा हाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus