अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की गोहपारू पुलिस ने 10 हजार के इनामी किडनैपर को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ढाई माह पहले आरोपी ने नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर गुजरात भगा ले गया था। पुलिस ने गुजरात के बनासकांठा जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
ढाई माह पहले नाबालिग छात्रा को आरोपी भगाकर कर ले गया था। स्कूल पढ़ने गई नाबलिग छात्रा को बहला फुसलाकर आरोपी गुजरात भगा ले गया था। गुजरात के बनासकांठा जिले के रामपुरा गोहपारू थाना क्षेत्र में नलजल योजना में गुजरात से काम करने आया था। 17 वर्षीय छात्रा से बोचिया धारशी भाई की पहचान हुई थी। इसी का फायदा उठाकर ले आरोपी उसे अपने साथ ले गया था। मामले में एसपी के निर्देशन पर शहडोल की स्पेशल पुलिस ने टीम ने गुजरात से बालिका को वापस लाकर माता पिता के हवाले किया। अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार शहडोल ले आई है।
जिले के गोहपारू थाना में 15 फरवरी को एक ग्रामीण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी 14 फरवरी को घर में स्कूल जाने को कहकर गई थी। लेकिन घर वापस नहीं आई। साथ ही शिकायकर्ता पिता ने बेटी को अपहरण कर कही भगा ले जाने की आशंका जाहिर की थी। जिस पर गोहपारू पुलिस ने धारा 363 प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी पड़ताल में जुट गई थी। इसी दौरान शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने गोहपारू पुलिस और सायबर सेल की टीम गठित कर गुजरात भेजा गया। पुलिस टीम ने गुजरात के अहमदाबाद, बनासकंठा सहित जिलो में कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन बच्ची के कोई सुराग हाथ नही लगा। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रामपुरा थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात निवासी बोचिया धारशी भाई पिता रायमल भाई ने बालिका को अपने कब्जे में रखा है।
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस टीम ने उक्त पत्ते पर दबिश दी गई, लेकिन बोचिया धारशी भाई ने अपह्ता को गांव बस्ती में कही छिपा दिया और गांव वालों को इकट्ठा कर पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया। शहडोल पुलिस टीम ने साहस और बुद्धिमानी का परिचय देते हुए अपह्ता बालिका को आरोपियों के से मुक्त कराया। जिसके बाद बालिका और आरोपियों को पुलिस टीम साथ लेकर थाना गोहपारु आई। बाद में बालिका को उसके माता पिता को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366क, 376(2 ) (N) भा.द.वि एवं 5L/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला कायम करए गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेजा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक