यश खरे, कटनी। मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा मामला कटनी जिल से आया है, जहां बरही पुलिस ने 96 किलो गांजे के साथ दो व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस तस्कारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर, उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर में भू-माफियाओं की मनमानी बढ़ते जा रही है। नगर में अफसरों के नाक से नीचे धड़ल्ले से जमीनों पर कब्जे हो रहे है।

96 किलो गांजा जब्त

बरही पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक डिजायर कार को रुकवाया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 96 किलो 450 ग्राम बरामद किया। साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में एमपी अभिजीत रंजन ने बताया कि आरोपी अमरपुर से मैहर की ओर जा रहे थे। इस बीच नाकाबंदी कर कार को रुकवाया गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

कुर्सी की लड़ाई में खूनी खेल: शादी समारोह में चली गोली, किशोर की मौत, इधर बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

अवैध प्लाटिंग

इधर, उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर में लंबी तादात में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। नगर निमग प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की अल्टीमेटम दे रही है। जिसके बाद भी माफियाओं को प्रशासनिक अधिकारियों को डर नहीं है। प्रशासन की बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही है।

प्रेम प्रसंग के बीच तीसरे की एंट्री: दूसरी लड़की से सगाई के बाद शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल, युवक ने गला काटकर युवती को उतारा मौत के घाट, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus