अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सरकार और प्रशासन शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन फिर भी शराब माफिया (liquor mafia) कोई न कोई नई तरकीब निकालकर अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच शहडोल (Shahdol) के अंतिम छोर स्थित देवलोंद पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। शहडोल से देवलोंद जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो वाहन जब्त किया है। पकड़ी गई शराब, जब्त वाहनों की कुल कीमत 22 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल, देवलोंद पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक बोलेरो क्र. सीजी 12-Y-0693 और सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18- GA-5459 जिसमें पीले रंग की पन्नी ढकी हुई है। अवैध रूप से बिक्री के लिए बुडवा तरफ जा रही है।

सिर कटी लाश हत्याकांड: प्रेमिका के साथ भागने खुद के कत्ल की रची साजिश, गुमराह करने अपने कद काठी के दूसरे शख्स की कर दी हत्या, 7 साल बाद सजा का ऐलान

सूचना पर शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर देवलोंद पुलिस ने ग्राम सेहरा जगमल अनहरा तिराहा के पास नाकेबंदी बोलेरो और पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 300 पेटी 2700 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा रखी पाई गई। दोनों वाहनों में बैठे व्यक्तियों ने शराब परिवहन करने के संबंध मे वैध लाइसेंस और वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ के रविरंजन गुप्ता और सतना जिले के उमेश मिश्रा, वैभव मिश्रा के संयुक्त कब्जे से 300 पेटी 15000 पाव अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमत 9 लाख रुपये की अवैध शराब और बोलेरो-पिकअप वाहन जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पकड़ी गई शराब और जब्त वाहनों की कीमत 22 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में देवलोंद पुलिस की भूमिका सराहनीय रही। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि शहडोल से देवलोंद से आगे किसी गांव में वाहनों से देशी शराब लेकर जा रहे थे। जिसकी सूचना पर कार्रवाई की गई है।

35 क्विंटल अवैध कोयला जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल जिले के अमलाई पुलिस ने अवैध कोयला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 35 क्विंटल कोयला जब्त किया है। अवैध कोयले के खिलाफ अमलाई थाने में 5 मामले दर्ज है, जिसमें 2 आरोपियों को राउंडअप किया गया है।

MP में 4 की मौत, 30 से अधिक घायल: सिंगरौली में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 2 की मौत, डिंडोरी में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मुरैना में रेत माफिया ने ट्रैक्टर से महिला को रौंदा

अमलाई थाना प्रभारी जेपी पांडेय ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। एएसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि पिछले 2 दिनों में तीन प्रकरण पंजीबद्ध हुए है और उसके पहले भी दो प्रकरण पंजीबद्ध हुए है। कुल पांच मामले में पंजीबद्ध हुए है। पिछले दो दिनों में 35 क्विंटल कोयला जब्त किया है। इसके साथ ही दो आरोपियों को राउंडअप किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus