भोपाल। मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident) में 4 लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं 30 से अधिक घायल हो गए। सिंगरौली जिले में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। डिंडोरी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला को कुचल दिया।

पिकअप वाहन पलटी, 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले में मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। हादसे की वजह टायर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।

सिर कटी लाश हत्याकांड: प्रेमिका के साथ भागने खुद के कत्ल की रची साजिश, गुमराह करने अपने कद काठी के दूसरे शख्स की कर दी हत्या, 7 साल बाद सजा का ऐलान

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी पिकअप वाहन चितरंगी से मोरवा की ओर जा रही थी। इस दौरान मोरवा थाने के बरवानी इलाके के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोरवा थाना पुलिस पहुंची। सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। प्रदेश के डिंडोरी जिसे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक अपने साले के साथ डिंडोरी जा रहे थे। इस दौरान कोतवाली अनूपपुर मार्ग पर घानामार के पास यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का नाम साजिद खान घानामार निवासी बताया गया है। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को कुचला, आरक्षक पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप, SP ने किया लाइन अटैच

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। दरअसल, मंगलवार को रेत माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली से एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़कर चक्काजाम कर दिया।

घटना दिमनी थाना इलाके के रानपुर गांव की है। महिला का नाम फूलवती पाठक बताया गया है। सूचना पर आरक्षक राम भरत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से गाली गलौच करते हुए ट्रैक्टर को थाने से छुड़ा लेने की धमकी देने लगे।

बड़ी बहन की प्रेम विवाह में छोटी बनी बाधाः प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, फिर एक दिन …

जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। ग्रामीणों ने आरक्षक पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के बाद आरक्षक राम भरत को लाइन अटैच किया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

रवि रायकवार, दतिया। जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में बैठे करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को भांडेर और दतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर से रतनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।

गड्ढे में गिरा युवक, घटना CCTV में कैद

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के सागर रोड पर पठा गांव के पास एक बाइक सवार युवक गड्ढे में गिर गया। बताया गया कि तेज रफ्तार के चलते मोड पर वाहन को नहीं संभाल पाया जिसके चलते सड़क किनारे एक गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

संयोग देखिये कि युवक के गिरते ही वहां से एक एंबुलेंस गुजर रही थी। जिसके कर्मचारियों ने तुरंत वाहन को रोका और आनन-फानन में घायल को मौके से उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus