अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में नेशनल हाइवे पर चलती वैन में अचानक भीषण आग लग गई और कुछ ही मिनट में वैन आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। वैन में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।

पीएम के जन्मदिन पर कूनो पार्क में आएंगे चीते ! PM मोदी के हाथों हो सकता है प्रोजेक्ट का शुभारंभ

मिली जानकारी के अनुसार, बिजुरी के रहने वाले किशन धनवार ने अपने मित्र से सेकेंडहैंड मारुति वैन खरीदी थी। वह शहडोल में मिस्त्री से वैन की रिपेयरिंग कराकर घर वापस लौट रहा था, जैसे ही वह अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास पहुचा कि अचानक वैन हीट होने लगी। जब तक चालक किशन कुछ समझ पाता उससे पहले वैन में आग भड़क गई। किसी तरह किशन ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन वैन जलकर खाक हो गई।

महिला पार्षद और पति की हॉकी स्टिक से पिटाईः घर बनाने के विवाद में पड़ोसियों ने की मारपीट, दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

वहीं हाईवे पर वैन में आग लगने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। घटनास्थल पर लोगों का हुजूम भी इकट्ठा हो गया। मामले की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से गुजरने से रोका। हैरत की बात यह रही कि इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए लगातार बकहो नगर परिषद में फायरब्रिगेड के लिए संपर्क किया जा रहा था, लेकिन फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। जिससे देखते ही देखते वैन माचिस की डिब्बी की तरह जलकर ढेर हो गई।

चुनावी रंजिशः BJP से बगावत होकर चुनाव लड़े जिला पंचायत अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे, सड़क पर लेट कर वापस जाने किया मजबूर, की जमकर नारेबाजी

यात्री बस में लगी आग

नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट में वारासिवनी रोड पर आरटीओ ऑफिस के सामने एक यात्री बस में आग लग गई। बस में धुआ निकलते देख बस चालक ने बस खड़ी कर दी और यात्रियों ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus