अजयारविन्द, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में नया साल एक परिवार पर कहर बनकर टूटा. दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए बड़े भाई की पानी में डूबने से मौत की खबर सुनकर छोटा भाई बर्दाश्त नहीं कर पाया. सदमे में आकर उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ एक भाई अभी भी सदमे में अचेत पड़ा है. एक परिवार में एक दिन में दो मौतों के बाद गांव में मातम छा गया.

सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा निवासी 27 वर्षीय उपेन्द्र मिश्रा अपने 5 दोस्तों के साथ नरवार सोन नदी पिकनिक मनाने गया था. नदी में सभी दोस्त नहा रहे थे. इसी दौरान उपेन्द्र गहरे पानी में पहुंच गया. वहां मौजूद उसके अन्य दोस्त जब तक उसे बचा पाते वह गहरे पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

BREAKING- 3 यात्रियों की मौत: पुल की रेलिंग तोड़कर 15 फिट नीचे नाले में जा गिरी बस, 3 लोगों की मौत, 28 यात्री घायल

वहीं उपेन्द्र के डूबने की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया. बड़े भाई की मौत की खबर सुनते ही छोटे भाई शिवेन्द्र ने भी फांसी लगा ली. लोगों का कहना है कि उपेन्द्र और शिवेन्द्र दोनों भाई कम दोस्त ज्यादा थे. दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते थे. शायद यही कारण रहा कि भाई की मौत का सदमा शिवेन्द्र बर्दाश्त नहीं कर पाया और मौत को गले लगा लिया.

CMHO की सड़क हादसे में मौत: कोहरे के चलते तड़के सुबह टैंकर से टकराई बोलेरो, सीएमएचओ की ऑन द स्पॉट डेथ

इन दोनों से बड़े एक और भाई सुदीप जो कि जिले के खैरहा थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. छोटे भाइयों की मौत से वो भी अचेत पड़े हुए हैं. इस ह्रदय विदारक घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर शिवेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.

उज्जैन में ब्लास्ट: गुब्बारे में हवा भरने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट, 6 लोग घायल, मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus