अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने गए नगर पालिका के कर्मचारी के साथ मंत्री के रिश्तेदार डॉक्टर दंपति ने धक्का-मुक्की कर दी। डॉक्टर दंपति ने शासकीय काम में बाधा डालते हुए हंगामा कर दिया।

पुलिस ने निकाली हेकड़ी: ‘गुंडा टैक्स’ वसूली करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक

दरअसल, शहडोल के इंद्रा चौक के पास एक भूखंड पर डॉक्टर दंपति ने कुछ दिन पहले अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनवा रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद न्यायालय से स्टे लगा दिया था। इसके बावजूद फिर भी प्रभारी मंत्री के रिश्तेदार डॉक्टर कुलदीप पटेल द्वारा रात के अंधेरे में निर्माण जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर पालिका के कर्मचारी कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर दंपति ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर बवाल मचा दिया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया।

…गोली से भून दूंगा, बिछा दूंगा: शिकायत करने पर फूड इंस्पेक्टर ने गालियां देते हुए ‘शिकायतकर्ता’ को दी धमकी, Audio वायरल

वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर वन्दना वैद्य ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर रास्ते में अवैध निर्माण को नगरपालिका द्वारा अतिक्रमणमुक्त कार्रवाई की गई है।

Bhopal Crime: IPL सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, 3 लाख कैश जब्त, इधर महिलाओं से लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus