अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। मध्यप्रदेश के शहड़ोल और अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित खम्हरिया तिराहे में उस हड़कंप मच गया, जब काली के पोशाक पहने हाथ में खप्पर लेकर काली नृत्य कर रहा शख्स आग की चपेट में आ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता वह बुरी तरह आग से झुलस गया. इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई.

एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने में मजदूर की दर्दनाक मौतः पेपर मशीन प्लांट से गिरने से हुई मौत, सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं पहना था

दरअसल जैतपुर और कोतमा थाना क्षेत्र के मध्य स्थित खम्हरिया तिराहे में मंगलवार की शाम नवरात्रि के पर्व पर पूजा पाठ के साथ-साथ काली नृत्य किया जा रहा था. जिसमें कई लोग काली पोशाक पहनकर खप्पर में अंगार लेकर नृत्य कर रहे थे. जिसे देखने लोगों की भारी भीड़ एकत्रित थी. खुशी की माहौल में सब मग्न थे.

महिला की फोटो वायरल कियाः सेक्स करने के लिए बना रहा था दबाव, नहीं मानी तो एक दिन रात के अंधेरे में घर में घूस गया और….!

गुड्डा माहरा नामक व्यक्ति जो कि काली पोशाक पहनकर काली नृत्य कर रहा था. काली नृत्य चल ही रहा था कि अचानक उसके पकड़े में आग लग गई. देखते ही देखते वो आग लोपटों में घिर गया. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते वह बुरी तरह जल चुका था. जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है. 50 प्रतिशत तक झुलस गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus