अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) का 27 जून को संभावित दौरा है। भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल (Shahdol) जाएंगे। शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम सिकल सेल एनीमिया मिशन (sickle cell anemia mission) लॉन्च करेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान शहडोल में वह आदिवासी परिवार (tribal family) के साथ भोजन भी करेंगे। पीएम शहडोल के पकरिया गांव पहुंचेंगे जहां वह आदिवासी परिवार के घर जाकर भोजन करेंगे। पीएम मोदी के शहडोल आने को लेकर शहर और गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल के लालपुर मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं से 17 राज्यों के लिए सिकलसेल एनीमिया मिशन लॉन्च करेंगे। टोला निवासी रामसिया सिंह गोड़ ने कहा कि अफसरों ने बताया है कि प्रधानमंत्री उसके घर आ सकते हैं। उसके घर का निरीक्षण भी किया और संभावना जताई गई है कि पीएम मोदी उनके घर में भोजन भी करेंगे। इस सूचना के बाद उसके बाद पूरे गांव सहित घर में खुशी का माहौल है। राम सिया ने कहा कि मेरा घर तो पीएम का ही है। मैंने प्रधानमंत्री आवास योजना से ही मकान प्राप्त किया है। उसने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि प्रधानमंत्री हमारे पीएम आवास में आएंगे। वहीं पकरिया के जल्दी टोला निवासी अर्जुन सिंह ने भी बताया कि अधिकरियों ने उन्हें बताया की पीएम उनके घर भी आ सकते है। अर्जुन सिंह ने कहा कि जब उनके घर में अधिकारियों ने आकर बताया कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी 27 जून को MP आएंगेः दो वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में भी होंगे शामिल, CM शिवराज ने दी जानकारी

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान नवंबर में पीएम मोदी लालपुर मैदान पर जनसभा को संबोधित किए थे। मोदी के इस दौरे का विंध्य में अच्छा खासा प्रभाव पड़ा था। विंध्य का शहडोल संभाग आदिवासी बाहुल्य इलाका है। संभाग की 8 विधानसभा सीटों में सिर्फ 1 सीट कोतमा सामान्य है। बाकी सभी 7 सीटें रिजर्व हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 27 जून को मोदी का दौरा कार्यक्रम बनाया गया है और जनजातीय समुदाय को खास तवज्जों दी गई है। मोदी लालपुर में सभा संबोधित करने के बाद सीधे 6 किलोमीटर दूर पकरिया गांव पहुंचेंगे। वहां एक जनजातीय परिवार के घर पर रुककर समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे। इतना ही नहीं उनके साथ बैठकर उनका पारंपरिक भोजन भी ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध जारीः MP में कांग्रेस ने मनोज मुंतशिर का पुतला फूंका, निर्मोही अखाड़े के महंत मदन दास ने निर्माता पर FIR दर्ज करने की मांग की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus