अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में मौसम खराब होने और लगातार बारिश के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) का शहडोल (Shahdol) दौरा स्थगित हो गया है। दौरा स्थगित होने के बाद शहडोल जिले के पकरिया ग्रामवासियों में मायूसी देखने को मिली। शहडोल कलेक्टर (Collector) पकरिया गांव पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ मिलकर कीर्तन भजन कर ग्रामीणों के साथ रात्रि भोजन किया।

MP को 2 और वंदे भारत की सौगात: पीएम मोदी ने भोपाल में 5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, छात्रों से की मुलाकात

जिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित होने के बाद पकरिया गांव के ग्रामीण निराश हो गए थे। इस बात को कलेक्टर वंदना वैद्य ने महसूस किया कि गांव के लोग निराश है। उनका मन बदलने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए ग्राम पंचायत पकरिया में भजन, कीर्तन एवं रात्रि भोजन किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुद भी भजन गाए और उनके साथ एसडीएम सहित सभी अधिकारी कर्मचारी व गांव के लोगों ने भजन कीर्तन का आनंद लिया।

दिल्ली में कल कांग्रेस की बड़ी बैठक: राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बुलाई मीटिंग, एमपी कांग्रेस के सीनियर नेता होंगे शामिल, चुनाव को लेकर होगा मंथन

बता दें कि 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा प्रस्तावित था, लेकिन बारिश के चलते उनका यह दौरा स्थगित हो गया। जिसके बाद अब पीएम मोदी एक जुलाई को शहडोल आएंगे, जिसको लेकर लोगों में एक बार पुनः उत्साह देखने को मिल रहा है।

MP में मंत्री के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने की जालसाजी: इस काम के लिए कलेक्टर को लिखा था पत्र, मामला दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus