अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां प्रिंट रेट से अधिक कीमत में शराब बेचने का विरोध करने पर सेल्समैन ने ग्रामीण की बेहरमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, शहर के जैतपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान में एक ग्रामीण शराब लेने के लिए गया था। जहां प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब बेचने का विरोध कर ग्रामीण को महंगा पड़ गया। सेल्समैन ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

सऊदी अरब के प्लंबर से करोड़ों की ठगी: जफर और जुनैद ने ‘शेख’ को इंदौर में लगाया चूना, जानिए क्या है मामला

इस मामले में थाना प्रभारी रामाकुमार गायकबाल का कहना है कि इस मामले की शिकायत थाने नहीं आई है। वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है। वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस तरह की गुंडागर्दी जिले में अक्सर घटनाएं होती रहती है। इसके बाद भी लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से डरते हैं।

बता दें कि नई शराब नीति के अनुसार, निर्धारित दर पर ही शराब की ब्रिकी करनी है और बिल भी देना है, लेकिन ठेकेदार निर्धारित रेट पर शराब की ब्रिकी नहीं कर रहे हैं।

मंदिर में तोड़फोड़ से रोष: असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को किया खंडित, जांच में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H