अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले के जयसिहंगर से शासकीय स्कूल में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां मासूम छात्रों से टॉयलेट साफ कराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। वीडियो देखने के बाद प्रशासन एक्शन में आया। शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

58 पिस्टल और 12 देसी कट्टे जब्त: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

मामला शहडोल जिले के जयसिंह नगर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी का है। शिक्षक ने स्कूली छात्रों से स्कूल का टॉयलेट साफ कराया। इस घटनाक्रम किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। स्कूली छात्रों से टॉयलेट की सफाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं।

भोपाल में मासूम से दुष्कर्म मामला: आरोपी ड्राइवर और महिला को कोर्ट से भेजा गया जेल, ABVP के कार्यकर्ताओं ने बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

‘समय पर स्कूल नहीं आते शिक्षक’

शासकीय प्राथमिक शाला खरिखाटोला मीठी के स्कूल में 1 से लेकर कक्षा 5 तक में कुल 19 बच्चे अध्ययनरत है। यहां दो शिक्षक है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक कभी भी समय पर स्कूल नहीं आते और रोजाना छात्रों से झाड़ू लगवाकर टॉयलेट की सफाई कराते हैं।

चाय वाले की हत्या: थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था अपनी जान को खतरा, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई, ASI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

इस पूरे मामले में ट्रायल एसी का कहना है कि मामले की जानकरी लगते ही सीईओ , बीईओ और सीएसी को मौके पर भेजा है। मामले की जांच कर रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करवा रहे हैं। इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus