अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। यदि आप वाहनों को क्रय-विक्रय का काम करते है तो ये खबर आपके काम की है। शहडोल (Shahdol) जिले के बुढार में सेकेंडहैंड कार खरीदने गए ठग ने टेस्ट ड्राइव (Test Drive) के नाम पर लग्जरी कार को टेस्ट ड्राइव के नाम पर लेकर भाग गया। वाहन मालिक के शिकायत पर बुढार थाना पुलिस की सक्रियता से गाड़ी बरामद कर ली गई।

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनपुरी मार्ग पर स्थित पुरानी गाड़ियों के क्रेता-विक्रेता जावेद आंसारी से अमितेष दुबे सेकेंड हैंड TUV 300 कार लेने पहुंचा था। कार की टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। जिस पर गाड़ी मालिक ने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए बुढार के रेस्ट हाउस के पास ले गया, जहां अमितेष ने जावेद को कार से उसके ड्राइव की वीडियो बनाने के लिए कहकर उतार दिया और कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर निकल पड़ा। देखते ही देखते वह रफूचक्कर हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाहीः डिलीवरी के बाद प्रसूता के पेट में छोड़ा कॉटन, निजी अस्पताल में ऑपरेशन कर निकाला, स्टाफ के खिलाफ शिकायत

इस दौरान जावेद उसके टेस्ट ड्राइव की वीडियो ही बनाता रहा, जब कुछ देर बीत जाने के बाद भी अमितेष वपास नहीं लौटा। जिसके बाद मालिक ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद होने पर उसे चोरी की शंका हुई। इसकी शिकायत उसने बुढार थाने में की। बुढार पुलिस थाना प्राभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद घंटों में कार को बरामद कर लिया। कार मिल जाने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई और आवेदन वापस ले लिया।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ीः मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आदेश जारी

इस मामले में बुढार थाना प्राभारी का रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है एक कार टेस्ट ड्राइव के नाम पर एक युवक लेकर भाग गया था, जिसे श्रीवास्तव मोड़ के पास से कार बरामद कर वाहन मालिक को सौंप दिया गया है। उक्त युवक के खिलाफ प्रतिबंधनात्मक कार्रवाई की गई है। कार चोरी का बदमाशों ने नया तरीका निकाला है। बदमाश ग्राहक बनकर पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए शॉप पहुंचते हैं। वहां पर कार पसंद करने के बाद टेस्ट ड्राइव करने की बात मालिक से कहते हैं और चाबी ले लेते हैं। जब तक कंपनी का कर्मचारी कार में बैठता है, तब तक बदमाश कार लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

चार दिन से लापता युवक कुएं के भीतर जिंदा मिला: बाहर निकालकर भिजवाया अस्पताल, किसने बांधकर फेंका, पुलिस कर रही जांच

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus