अजयारविंद नामदेव, शहडोल। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले शहडोल टोल प्लाजा पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, एक दंपति अपनी बिगड़ी कार को ऑटो में टोचन कर बनवाने लेकर जा रहे थे, तभी टोल कर्मियों ने टोचन कार का टोल मांगने लगे। जिसको लेकर टोलकर्मियों और वाहन मालिक के बीच विवाद हो गया। इस दौरान टोल में जमकर तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
शहडोल से बुढार की ओर ऑटो में एक बिगड़ी कार को टोचन कर लेकर जा रहे दंपति से सोहागपुर थाना अन्तर्गत NH 43 पर स्थित टोल प्लाजा में टोल कर्मियों ने टोल टैक्स की मांग की, जिस पर गाड़ी बिगड़े होने पर दंपति ने टोल देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बाद विवाद होने लगा और नौबत हाथापाई तक आ गई। इसी दौरान कार लेकर जा रहे लोगों ने फोन पर कुछ लोगों को बुला लिया और देखते ही देखते अधिक संख्या में बुढार-धनपुरी से लोग आ गए और टोल प्लाजा में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी।
टोलकर्मियों ने मामले की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बाइक से लोग भाग खड़े हुए। टोल कर्मियों का कहना है कि बेवजह कार टोचन कर जा रहे लोग विवाद करते हुए तोड़फोड़ की तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि टोल कर्मियों बिगड़ी कार को टोचन कर ले जाने पर आपत्ति जताते हुए ट्रैक्स की मांग करते हुए अभद्रता की और ना देने पर मारपीट की। वहीं पुलिस अब इस अमले की पड़ताल में जुट गई है। टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से स्थित स्पष्ट हो पाएगी कि विवाद किसने किया।
इस मामले में सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल का कहना है कि अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिर भी टोल प्लाजा में विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। वहीं टोल प्लाजा के जिम्मेदार अधिकारी अनुराग शर्मा का कहना था कि गाड़ी के दो पहिया यदि उठे होने पर टोल मुक्त करने का नियम है। इस मैटर में कार के चार पहिए नीचे थे। इसलिए टोल टैक्स की मांग की थी, लेकिन वो भड़क गए और विवाद करते हुए तोड़फोड़ कर दी।
CM शिवराज के सख्त तेवर: मंच से जनपद CEO को किया सस्पेंड, PM आवास योजना में लापरवाही पर कार्रवाई
हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर
शहडोल के गोहपारू थाने में पदस्थ एसआई जयबलि सिंह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर राम भजन अगरिया 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक