मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। शाजापुर जिले में बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर और केबल में आग लग गई। जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। इसी तरह धार जिले में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यालय के पास रखे हुए पाइपों में आग लग गई। अचानक आग लगने से ठेकेदार की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

परिसर में अफरा-तफरी का माहौल

धनराज गवली, शाजापुर। जिले में शनिवार को शासकीय महाविद्यालय के परिसर में लगे ट्रांसफार्मर और केबल में आग लग गई। करीब 5 मिनट तक ट्रांसफार्मर और केबल में से चिंगारी निकलती रही। जिसके कारण कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। क्योंकि जब कालेज के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से चिंगारियां निकल रही थी, उसके 15 मिनट पहले ही कॉलेज में परीक्षा समाप्त हुई थी और यह ट्रांसफार्मर कॉलेज के गेट पर लगा हुआ है। यदि थोड़ी देर पहले ट्रांसफार्मर और केबल में स्पार्किंग हुई होती तो कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए होते।

फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई: सतपुड़ा भवन आगजनी के बाद जागा विभाग, अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी

कालेज प्रबंधन नहीं देता ध्यान

महाविद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में पहले भी ब्लास्ट हुआ था, जिसकी शिकायत छात्र नेताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य की थी। इसके बाद भी महाविद्यालय प्राचार्य ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस हादसे के बाद महाविद्यालय प्राचार्य और स्टाफ इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

योजना के तहत बिछाए जाने वाले पाइपों में लगी आग

रेणु अग्रवाल, धार। जिले के सरदारपुर के ग्राम लाबरिया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यालय के पास रखे हुए पाइपों में अचानक से आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और धू-धू कर लगने लगा। धुआं देखकर आसपास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर सरदारपुर-राजगढ़ की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

MP में आगजनी की दो घटनाएं: अशोकनगर में कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, सिवनी में धू-धूकर जला ट्रांसफार्मर, दमकल वाहन की मदद से पाया काबू

पाइपों में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। यह पाइप राजोद जल आवर्धन समूह योजना के तहत इन पाइपों को बिछाया जाना था। आग से 19 पाइप के बंडल का नुकसान होना बताया जा रहा है। इस क्षेत्र में बीती रात बारिश हो रही थी। ऐसे में अचानक पाइपों में आग लगने से ठेकेदार की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus