धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सलसलाई थाने में सोमवार को एक युवक ने जहर गटक लिया। बताया जाता है कि युवक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने पर बुलाया था, इसी दौरान युवक ने थाने में जहर गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। सलसलाई थाने की पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई, जहां नायब तहसीलदार ने युवक के बयान लिए है। 

मंगला एक्सप्रेस में बम की सूचना से फैली सनसनी: ट्रेन रोककर शुरू की गई चेकिंग, जाने फिर…

दरअसल शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़लाय में लाखों की चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस द्वारा लगातार गांव के युवकों से पूछताछ की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को संदेह के आधार पर संजय पिता लक्ष्मीनारायण को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था जहां संजय ने थाने पर बैठकर जहर खा लिया। उसे ऐसा करते हुए एक महिला पुलिस ने देख लिया और वरिष्ठों को बताया। आनन फानन मे युवक को थाने के वाहन से राजगढ़ जिले के सारंगपुर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे शाजापुर रेफर कर दिया। 

MP में युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

सलसलाई थाना प्रभारी वीएस देवड़ा ने बताया कि संजय पर 2013 ने भी एक मामला दर्ज है उसी आधार पर संजय को थाने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जहां उसने जहर खा लिया।इस मामले में युवक संजय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि एक महीने पहले से चोरी का मामला चल रहा है। हमें थाने पर बुला लेते हैं और दिनभर बैठाकर रखते हैं। हम हमारा काम धंधा करें कि थाने पर यहीं बैठे रहें। उसने बताया कि हमें गाली-गलौच भी करते हैं और हाथ पांव तोडऩे की धमकी भी देते हैं। इसलिए मैने जहर खा लिया। 

BJP नेत्री ने महंगाई को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा: सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पहले ही महीने में लाडली बहना योजना की किश्त वसूल ली, कांग्रेस ने ली चुटकी

यह था पूरा मामला

26 जून को सलसलाई थानांतर्गत ग्राम बुड़लाय में चोरी हुई थी। जिसमें बदमाश लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब 8 से 10 लाख रू का माल चुरा ले गए थे।  जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। जिसके खुलासे के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के लिए पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus