अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 12 और चीते (Cheetah) आएंगे। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से चीतों को लेकर भारतीय वायसेना का C17 ग्लोबमास्टर विमान रवाना हो गया है। चीते कल शनिवार को सुबह 11 बजे कूनो पहुंच जाएंगे। महाशिवरात्रि पर चीतों को बाड़ों में रिलीज किया जाएगा। वहीं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव (Bhupendra Singh Yadav) कूनो पहुंच चुके है। इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

कूनो में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं। जिन्हें आज शुक्रवार की शाम दक्षिण अफ्रीका के ओआर टेंपो एयरपोर्ट से विशेष से रवाना कर दिया गया है। चीतों को लेकर आने वाला विमान कल शनिवार को सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पहुंचेगा। जहां करीब 30 मिनट चीतों को इस विशेष विमान से सेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर (Cargo Helicopter) में शिफ्ट करने में लगेंगे। हेलीकॉप्टर ग्वालियर से उड़ान भरने के बाद करीब 25 मिनट में कूनो पहुंचेगा, यानि करीब 10 बजकर 55 मिनट पर चीते कूनो पहुंच जाएंगे।

कूनो में बढ़ेगा चीतों का कुनबा: दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे 12 और चीते, 10 बाड़े बनकर तैयार

इसके बाद सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh), केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, एमपी के वन मंत्री कुंवर विजय शाह (Kunwar Vijay Shah) बाड़ों में रिलीज करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी कूनो पहुंच सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान कल शनिवार को व्यस्त रहने वाले हैं, इसलिए वह सबसे पहले हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजे कूनो पहुंचेंगे। जब तक चीते आएंगे तब तक सीएम चीता मित्रों से संवाद करेंगे।

MP में बढ़ेगा चीतों का कुनबाः कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का दूसरा जत्था आएगा, देश में चीतों की संख्या हो जाएगी 20

मुख्यमंत्री दो चीतों को बाड़ों में रिलीज करेंगे। बांकी चीतों को केंद्रीय वन मंत्री और दूसरे मेहमान रिलीज करेंगे। कूनो में 5 हेलीपैड पहले से बने हुए हैं, जिनका निरीक्षण पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारी कर चुके हैं। उनकी रंगाई पुताई का काम भी पूरा हो चुका है। कूनो में चीतों को रिलीज करने का बहुत शॉर्ट कार्यक्रम रहेगा, जिसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

हम आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया (Namibia) से 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा था। अब इस तरह कूनो में चीतों की कुल संख्या 20 हो जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus