अमित शर्मा, श्योपुर। कूनो पालपुर अभ्यारण में इसी महीने चीते लाए जाएंगे। चीतों की इस परियोजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जाने की तैयारी चल रही है। चर्चा है कि आगामी 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन के अवसर पर कूनो में चीते लाए जा सकते हैं। इसकी पुष्टि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है।
बता दें कि अफ्रीका और नामीबिया से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण में 20 चीते लाए जाने की परियोजना पर लंबे समय से काम चल रहा है। चीतों के लिए विशेष बाड़ा भी बनकर तैयार हो गया है। इस बाड़े में पिछले दिनों तीन तेंदुए घुस गए थे, हाथियों की मदद से दो तेंदुओं को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अभी भी एक तेंदुआ बाड़े में ही घुसा हुआ है। जिसे निकालने का प्रयास कूनो प्रबंधन के द्वारा लगातार किया जा रहा है।
चीते को हवाई मार्ग से लाने की संभावना है। उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के आने की भी प्रबल संभावना है। इसे देखते हुए कूनो में 5 हेलीपैड साथ बनाए जा रहे हैं। अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी की जा चुकी हैं। सोमवार को श्योपुर जिले के दौर पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीते इसी महीने कूनो में लाए जाएंगे। कोशिश की जा रही है कि इस परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कराया जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक