अमित पांडेय, सीधी। सीधी जिले के संजय टाईगर रिजर्व (Sanjay Tiger Reserve) से चेहरे पर मुस्कान बिखरने वाली तस्वीर सामने आई है। 6 बाघ शावक चुलबुली अठखेलियां करते कैमरे में कैद हुए हैं। बाघ शावकों की अठखेलियां करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग बाघ के शावकों के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं शावकों की चहलकदमी से संजय टाईगर रिजर्व भी गुलजार है। शावकों को देखने के लिए पर्यटक भी काफी संख्य़ा में संजय टाईगर रिजर्व पहुंच रहे हैं।

सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO: अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा, भागकर बचाई जान

6 नन्हे शावकों की जोड़ियां कभी एक साथ शिकार करते हैं। कभी नदी में एक दूसरे के साथ मस्ती तो साथ में आराम फरमाते हुए कैद हुए हैं। नन्हे शावकों की चुलबुली अठखेलियां पर्यटकों को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई उनकी चुलबुली हरकत देखकर अपने चेहरे पर मुस्कान लाने से रोक नहीं पाते हैं।

बर्थडे के दूसरे दिन आई मौतः करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत, हादसे के समय खाना बना रही थी मां

जानकारी के मुताबिक 6 शावकों में से कुछ बाघिन T-28 के शावक है। वहीं कुछ दूसरी बाघिन से शावक हैं। इनकी मां कहां है ये पता नहीं चल पाया है। मां के नहीं होने से दूसरी बाघिन के शावक अनाथ हो गए हैं। लिहाजा बाघिन T-28 उन्हें मां का प्यार दे रही है। वहीं T-28 बाघिन के शावक भी उसे अपनापन वाला प्यारा दे रहे हैं।

Asia Cup में सट्टा खिलाने का भंडाफोड़ः भारत-पाक मैच पर सट्टा लगवाते 4 गिरफ्तार, खेत में बने घर से चल रहा था पूरा खेल, कार समेत लैपटॉप और 6 फोन जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus