आरिफ कुरैशी, श्योपुर। बीजेपी द्वारा पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किए जाने से बीजेपी पार्टी के अंतर्कलह मच गई है। स्थिति यह है कि पार्टी के एक-दो नेताओं को छोड़कर जिले के अन्य बीजेपी के नेता इस टिकट से खासे नाराज हैं। वह आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं आने की बात तक कह रहे हैं।

बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए श्योपुर से पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को टिकट दिया है। दुर्गा लाल विजय पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 42 हजार वोटों से चुनाव हारे थे, उनकी उम्र 71 के पार है। इतने वोटों के अंतर से चुनाव हारने और पार्टी की गाइडलाइन के हिसाब से उम्र भी ज्यादा होने के भी उन्हें पार्टी ने छठवीं बार टिकट दिया है। यह बात बाकी नेताओं को इतनी ज्यादा बुरी लगी गई कि उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में जाना तक बंद कर दिया है। अधिकतर नेताओं की जुबान पर यही बात है कि पार्टी के इस फैसले से आगामी चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं आएंगे।

MP सरकार पर कर्ज का बोझ : अब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि निकालने पर लेनी होगी अनुमति, आदेश जारी

पार्टी के लिए काम कर रहे नेता नाराज

नेताओं की नाराजगी की वजह यह भी है कि दुर्गा लाल विजय पिछले चुनाव में मंच से यह कह चुके हैं, यह उनका आखिरी चुनाव है। अब फिर से टिकट लेकर वह मैदान में आ गए हैं । इसे लेकर लंबे समय से टिकट की आस में पार्टी के लिए काम करते आ रहे नेता नाराज हो गए हैं। क्योंकि उन नेताओं में से ज्यादातर 60 की उम्र पार कर चुके हैं। नेताओं का कहना है कि इस चुनाव में अगर किसी और नेता को मौका मिलता तो उन्हें उम्मीद रहती कि उनका नंबर आएगा। लेकिन पार्टी ने दुर्गा लाल विजय को टिकट देकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिसे लेकर कई नेता तो निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं तो कई राजनीति से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं।

खंडवा में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: PM मोदी से कमलनाथ ने पूछे सवाल- आप रानी दुर्गावती की जयंती पर बेटियों के लिए दो शब्द भी बोलेंगे?

ये नेता हैं बेहद नाराज

पूर्व विधायक के टिकट से सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए प्रदेश के उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता, डॉ गोपाल अचार्च, पार्टी के उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी, वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत से लेकर ज्यादातर नेता बेहद नाराज है। जो अब खुलकर पार्टी के फैसले को गलत बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। इन हालातों की जानकारी पार्टी के आला नेताओं को भी हैं। लेकिन वह चाह कर भी दूसरे नेताओं की नाराजगी को दूर नहीं कर पा रहे।

वीडी शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- केन बेतवा प्रोजेक्ट में रोड़े अटकाए थे, प्रियंका के दौरे पर दिया बड़ा बयान

कार्यकर्ताओं में बिल्कुल भी नहीं है जोश

अगर यही स्थिति रही तो श्योपुर में बीजेपी कई हिस्सों में टूट सकती है। अगर ऐसा हुआ तो आगामी चुनाव में बीजेपी को एक बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। नाराज नेताओं का कहना है कि पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को टिकट देने से जनता और कार्यकर्ताओं में बिल्कुल भी जोश नहीं है। इस संबंध में दुर्गा लाल विजय को भी बोल चुके हैं कि सीएम और पार्टी नेतृत्व को हकीकत बता दें और खुद चुनाव न लड़ने की पहल करें। ताकि पार्टी को चुनाव में नुकसान न हो, ज्यादातर नेताओं ने उनके टिकट पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि उन्होंने जनता का भला कभी नहीं किया यह बात पूरी जनता अच्छी तरह से जानती है। अगर उन्हें टिकट दिया गया है तो यह निर्णय गलत है जिसका नुकसान उठाना पड़ेगा।

इंदौर से धार के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी; कांतिलाल बोले- आदिवासी जनता उनसे मिलने के लिए बेकरार है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus