आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले के शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर ढेंगदा के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर घटिया स्तर का खाना (substandard food) देने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्हें रोजाना कच्ची रोटियां और घटिया स्तर की दाल खाने में दी जाती है। जिस वजह से 15 से ज्यादा छात्र को दस्त लग गए हैं। शिकायत करने पर छात्रावास अधीक्षक (hostel superintendent) छात्रों को धमकी देता है, वे परेशान हैं। शिकायत मिलने के बाद अलीम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया ने विद्यालय प्राचार्य को जांच के निर्देश दिए हैं।

कलयुगी शिक्षक की करतूत: छात्र को बेरहमी से पीटा, खून से लथपथ क्लास में तड़पता रहा, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

जिला मुख्यालय से सटे ढेंगदा गांव के पास शासकीय आवासीय परिसर विद्यालय संचालित किए जा रहा है। जहां बच्चों को स्कूल कोचिंग से लेकर रहने, खाने-पीने आदि का इंतजाम शासन स्तर से की जा रही हैं। नियमानुसार बच्चों को रोजाना मीन्यू के हिसाब से खाना दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां बच्चों को रोजाना दाल और रोटी दी जाती है। बच्चों की मानें तो रोटियां कच्ची और घटिया स्तर की दाल उन्हें खाने में दी जाती है, जिसे वह मजबूरी में खाते है। जब वह कलेक्टर से मामले की शिकायत करने की बात कहते हैं तो छात्रावास अधीक्षक उन्हें डांट फटकारकर कलेक्ट्रेट जाने से रोक देते हैं।

Chhindwara News: हॉस्टल में घुसकर छात्र पर चाकू से किया हमला, अन्य छात्रों में दहशत

छात्रों का आरोप है कि 100 सीटर छात्रावास में 35 से 40 बच्चे रह रहे हैं। जबकि बिल पूरे 100 बच्चों के लगाए जाते हैं। इसके बाद भी उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा। छात्रों के मुताबिक अधीक्षक रात में अपने दोस्तों को बुलाकर पार्टी भी करते हैं। जब वह उन्हें रोकते हैं तो बड़े बच्चों को वह उन्हें डरा धमकाने और दादागिरी कराने के लिए भेज देते हैं। कुछ बड़े स्टूडेंट को अधीक्षक ने अपने अंदर में कर रखा है, जो उनके कई अनुसार काम करते हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा ने किया भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन: 7 लाख से अधिक शिवभक्त हुए शामिल, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

इस बारे में छात्र दाऊ पटेलिया का कहना है कि कच्ची रोटियां खाने में दी जाती है। बहुत पतली दाल मिलती है। खाने का मन भी नहीं होता, लेकिन मजबूरी है। आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एमपी पिपरैया ने बताया कि छात्रावास के संबंध में जैसे ही यह बात सामने आई, वैसे ही हमने प्राचार्य को जांच के लिए निर्देशित कर दिया है। वह आज ही मामले की जांच के लिए जाएंगे, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

दबंगों की दबंगई: मेड़ तोड़ने के विवाद पर महिला को दौड़ा-दौड़कर पीटा, VIDEO वायरल  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus