कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नेशनल हाईवे- 27 पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. चबूतरा से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई. समय रहते ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.
दरअसल, गुरुवार को ट्रक नंबर RJ-11-GC-3478 मंदसौर से लहुसन भरकर कलकत्ता की ओर जा रहा था. इस दौरान दिनारा थाना क्षेत्र के NH- 27 फूला माता मंदिर नगरिया धर्म कांटा के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतककर चबूतरा से टकरा गई. जिसके कारण केबिन में आग भड़क गई. किसी तरह ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान ली.
देखते ही देखते केबिन में लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर केबिन जलने लगी. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पानी टैंकर से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. ट्रक मालिक शिवपुरी निवासी जितेंद्र यादव को बताया जा रहा है, जिसे ड्राइवर गोलू पाल चला रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिजली विभाग के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, रिहायशी क्षेत्र के कई मकानों को कराया गया खाली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक