कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीते रविवार को 144 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं टिकट ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी घमासान भी मच गया है। नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। वहीं पार्टी से इस्तीफे का दौर भी शुरू हो  गया है। इस बीच शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने से उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने वीडियो जारी कर भरे मन से जनता को संबोधित किया साथ ही शीर्ष नेतृत्व से अब भी टिकट मिलने की उम्मीद जताई है। 

Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जताई नाराजगी, पुलिस ने की कार्रवाई

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने वीडियो के माध्यम से आमजन को संबोधित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी को मालूम है कि मेरा जीवन संघर्षों से गुजरा। लेकिन ये संघर्ष मैंने सदैव आप सब के विकास और सेवा के लिए किए है। विधायक ने कहा कि वर्तमान में मुझे कुचक्रों के जाल में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी आलाकमान पर अब भी पूरा भरोसा है कि वो ध्यान देगा। 

पूर्व गृहमंत्री की घर वापसी: MP में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रत्याशी समेत कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि आप लोगों के सैड़कों-हजारों टेलीफोन-कॉल्स आ रहे है, लेकिन मैं उनका जवाब नहीं दे पा रहा हूँ। लेकिन आपके प्रेम स्नेह के लिए आभारी हूँ। वीरेंद्र रघुवंशी ने जनता से कहा कि आप विश्वास और प्यार बनाए रखे शीर्ष नेतृत्व मुझे सेवा मौका जरूर देगा।       

कोलारस से भाजपा विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी ने कुछ दिनों पहले भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्य ग्रहण कर ली थी। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोलारस की जगह शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें शिवपुरी से टिकट न देकर पूर्व मंत्री केपी सिंह को टिकट दे दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus