
परवेज खान, शिवपुरी। PCC चीफ जीतू पटवारी शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान PCC चीफ ने जमकर बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा।
पीसीसी चीफ ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अतिथि शिक्षक और किसानों के मुद्दे को आधार बनाकर कांग्रेस सरकार गिराकर भारतीय जनता पार्टी में चले गए। लेकिन अब भी अतिथि शिक्षक और कियान के मुद्दे वहीं के वहीं है पर अब इस मुद्दे पर सिंधिया कुछ नहीं बोलते हैं। सिंधिया के साथ बीजेपी में गए अधिकतर नेता आज कहां हैं, किसी को नहीं पता है।
वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने भाषण में मोदीकाल को अघोषित आपातकारल बताया। इधर, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिजेक्ट माल बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गुना-शिवपुरी में एक भी स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला, जो बाहरी को अपना प्रत्याशी बनाया दिया।
PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को सागर में करेंगे जनसभा, तैयारी में जुटी बीजेपी
बता दें कि गुना-शिवपुरी सीट पर कांग्रेस यादवेंद्र यादव और बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतारा है। गुना सहित मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी। जबकि आज नामांकन दाखिल का आखिरी दिन था।
टीकमगढ़ में CM मोहन ने किया रोड शो: हेलीपैड जाते समय गन्ने की चरखी चलाई, ठेले पर पिया जूस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक