मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गए। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदातों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर प्रदेश के मतदाताओं का धन्यवाद किया।  

शर्मा ने कहा आज लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण में मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर अभी जो चुनाव संपन्न हुए है, और जिस प्रकार से जनता-जनार्दन ने आगे बढ़कर मतदान किया है, उनका मैं तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि इन 6 सीटों पर 70-75 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को पुनः पीएम बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए आज बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया है। 

MP की 6 सीटों पर अब तक 66.44 प्रतिशत मतदान: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोटिंग को लेकर दी जानकारी, छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा लोगों ने दिया वोट, देखें पूरे आंकड़े

शर्मा ने कहा कि मैं सभी नागरिक भाइयों और बहनों का, सभी मतदाताओं का बहुत हार्दिक अभिनंदन और उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

क्या टूट जाएगा 2019 का मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड ? जानिए पिछले लोकसभा चुनाव में किस सीट पर कितने प्रतिशत हुई थी वोटिंग

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान होने के लिए प्रशासनिक अमला और चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि आज छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हुई है।   

किस लोकसभा सीट में में कितना प्रतिशत मतदान

  • सीधी लोकसभा में 56.18%
  • शहडोल लोकसभा में 64.11%
  • जबलपुर लोकसभा में 59.72%
  • मंडला लोकसभा में 72.76%
  • बालाघाट लोकसभा में 72.60%
  • छिंदवाड़ा लोकसभा में 78.67% हुई वोटिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H