कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर पलटने से फसल बेचकर घर जा रहे तीन किसानों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। प्रदेश में आए दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटनाएं सामने आ रही है।

‘अतिक्रमण’ को लेकर टकराव: नगर परिषद ने तोड़ी थाना परिसर की बाउंड्री वॉल, पुलिस ने जब्त की दो JCB

जानकारी के अनुसार, दीपू उर्फ दीपक पिता प्रकाश सौलंकी, घनश्याम बाथम और रामदयाल कुशवाह अपनी फसल बेचकर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापिस गांव लौट रहे थे, जैसे ही टैक्टर नरवर से सागौली रोड पर आया तभी मार्ग सकरा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में दीपक सौलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि घनश्याम बाथम और रामदयाल कुशवाह की टैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल दीपक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दीपक ने भी दम तोड़ दिया।

एमपी में प्रशासनिक सर्जरी: इस जिले के एसपी का तबादला, पुलिस मुख्यालय में बने डीआईजी

नरवर पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल, नरवर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। बता दें कि प्रदेश में आए दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटनाएं सामने आ रही है। कल भी दतिया में इसी तरह की घटना सामने आई थी, जहां नदी में ट्रैक्टर पलटने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई थी। घटना नरवर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की है।

ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: 20 फीट तक ट्रैक पर घसीटता रहा शव, इधर बिजली के खंभे से टकराई बस, दो दर्जन यात्री घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus