कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. बैराड़ थाना क्षेत्र में धोरिया रोड पर रहने वाले ग्रामीण लक्ष्मी नारायण ओझा पुलिस की निष्क्रियता से परेशान हैं. अपहरण किए गए उनकी नाबालिग बेटी को पुलिस नहीं ढूंढ पा रही है. यही वजह है कि तहसील परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासिक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण को नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं.

MP में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज, ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा बढ़ा

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण ओझा की नाबालिग बेटी को गांव का वीरू शाक्य नाम का लड़का 18 दिन पहले अपहरण कर ले गया है. जिसकी शिकायत उसने थाने में दी थी. पीड़ित ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस ने मामले में सिर्फ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद बेटी की तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. पीड़ित पिता का कहना है कि उसने कई बार थाने में जाकर पुलिसवालों से बेटी की तलाश के लिए गुहार लगाई, लेकिन पुलिस उसे वहां से भगा देती है. जिससे परेशान होकर वो पानी की टंकी पर चढ़ गया.

बड़ी खबर: इंदौर से सतना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, एक यात्री की मौत

इधर, पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. खबर लिखे जाने तक पीड़ित नीचे नहीं उतरा है. उसे पुलिस अधिकारी नीचे उतारने की कोशिश कर रही है. वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी: देश के 9 सबसे ठंडे शहरों में MP के 4 शहर शामिल, पाला पड़ने से किसानों की फसल भी हुई खराब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus