कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक हाथी का ट्रकों को धक्का लगाने हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक गीली मिट्टी में फंस गए हैं. कुछ लोग धक्का देकर ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच एक हाथी भी उस ट्रक को धक्का देकर गीली मिट्टी से बाहर निकालने में सहयोग कर रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral Video: सड़क न होने से गांव में नहीं पहुंची एम्बुलेंस, मरीज को खाट पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से कई किलोमीटर पैदल चलकर ले गये अस्पताल, फिर भी हो गई मौत

जानकारी के अनुसार सिख समुदाय के 300 लोगों का एक जत्था ट्रक में सवार होकर अमृतसर से महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए जा रहा था. इस जत्थे में कई घोड़े और एक हाथी थी शामिल है. यह जत्था कोलारस के भटौआ गांव में सिख समाज के सेवादार के यहां रुका हुआ था.

CSR फंड का ये कैसा उपयोग ? NCL परिसर में हुआ नागिन डांस, टेबल टेनिस खेल की आड़ में बुलाया गया आर्केस्ट्रा, लड़कियों के साथ जमकर नाचे अधिकारी-कर्मचारी, देखें VIDEO

जत्थे में शामिल गुरुदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उनके जत्थे में शामिल ट्रकों को कच्चे रास्ते पर खड़ा करना पड़ा था. एकाएक हुई तेज बारिश के चलते मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई. जिससे कई ट्रक मिट्टी में फंस गए थे. जिन्हें निकालने के लिए जत्थे में शामिल सिख समाज के लोग प्रयास कर रहे थे. जत्थे में शामिल हाथी ने भी सहयोग किया और मिट्टी में फंसे लगभग 3 ट्रकों को उसने अपनी बलशाली सूंड से धक्का देकर बाहर निकल दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus