कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश जारी है। यह बारिश अब लोगों के आफत बन गई है। बारिश और बाढ़ ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। बारिश से जहां कई गांवों और जिलों का रास्ता बंद हो गया है, वहीं पुराने और जर्जर मकान गिरने लगे हैं।
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के बदरवास गांव में एक दो मंजिला मकान देखते ही देखते धराशायी हो गया। मकान के धराशायी होने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि जिस वक्त मकान गिरा उस वक्त मकान में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मकान के गिरने का अंदेशा पड़ोस के रहने वाले एक युवक को हो गया था। उसने समय पर अपने मोबाइल के जरिये मकान के धराशायी होने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
मुकेश मिश्रा, अशोक नगर। जिले के चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध में पुल के ऊपर तक पानी आ जाने के कारण 14 गेट खोले गए। जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट किया है। 1 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। पुल पर पानी भरने से एमपी -यूपी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौजूद है।
Read more- बड़ा हादसाः बांध में नहाने गए तीन में से दो युवक डूबे, एसडीआरएफ टीम कर रही रेस्क्यू
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी घाट बंद
इंद्रपाल सिंह नर्मदापुरम। बीती दो दिनों में लगातार तेज बारिश और बरगी डेम से लाखों क्यूसिक पानी डिचार्ज होने है नर्मदापुरम स्थित नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जलस्तर 957 फिट पहुंच गया है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये बाढ़ जैसी स्थित निर्मित न हो इसको देखते हुये जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ते देख कलेक्टर नीरज सिंह ने सभी घाटों को बंद कर दिया है। घाटों पर बेरिकेड्स लगाये गये है। घाटों पर आमजन के प्रवेश पर सुरक्षा को देखते हुये रोक लगा दी गई है। वहीं नर्मदा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने निचली वस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस के साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वर्तमाम में बरगी डेम के गेट खुले हुये है। जिससे लाखों क्यूसेक पानी तेजी से नर्मदा नदी में जा रहा है। इटारसी के तवा डेम का जलस्तर गवर्नल लेबल 1160.10 फीट पहुँच गया है। अगर तेजी से पानी डेम में आता है तो तवा डेम के गेटों को खोला जायेगा।जिसका पानी लगभग 12 घण्टे में नर्मदा नदी में पहुंचेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक