हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में बीती रात जिला सहकारी बैंक की शाखा से 21 लाख रुपये से अधिक की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी की घटना के बाद से ही बैंक का गार्ड लापता है। आशंका जताई जा रही है कि गार्ड ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस सुरक्षा गार्ड की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दरअसल, जिले के घुगारिया खेड़ी में स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में मंगलवार की सुबह जब बैंक मैनेजर सहित स्टाफ पहुंचे तो उन्हें लाकर का ताला टूटा मिला। जिससे वे भौचक रह गये। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही गोगावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी धर्मवीर सिंह घुगारिया खेड़ी पहुंचे।

Khandwa News: 4 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्ची का इंदौर में चल रहा इलाज

बैंक मैनेजर त्रिलोचंन सिह भाटिया ने बताया कि बैंक पहुंचने पर लाकर का ताला टूटा मिला है। बैंक के 21 लाख 26 हजार 399 रुपये गायब है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Girls Fighting Video: 2 लड़कियों के बीच सड़क पर हुई खतरनाक लड़ाई, एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे

वहीं बैंक का निरीक्षण करने के बाद एसपी धर्मवीर सिह ने कहा कि शुरुआती जांच में बैंक के सुरक्षा गार्ड की ही भूमिका नजर आ रही है। सीसीटीवी और जो तथ्य मिले है उससे लगा रहा है की सुरक्षा गार्ड ने ही चोरी की है। फिलहाल सुरक्षा गार्ड फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर गार्ड की तलाश में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus