मुकेश सेन,टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला जेल में मारपीट से परेशान एक कैदी जेल के अंदर पीपल के पेड पर चढ़कर जमकर ड्रामा किया। एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत कर बमुश्किल बंदी को नीचे उतारा।
दरअसल, हत्या के मामले में जिला जेल में बंद कैदी राजाभैया जेल की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार जेल के अंदर लगे पीपल के पेड़ पर चढ़कर हंगामा कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बंदी को समझाइश दी।लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। मजबूरन जेल प्रशासन को एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा, तब कहीं करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया।
रिश्ते शर्मसार: पति कमाने गया बाहर, ससुर ने मौका पाकर बहू के साथ किया जबरन दुष्कर्म, केस दर्ज
वहीं इस मामले में जेल के अधिकारियों का कहना है कि यह मानसिक रूप से उग्र प्रवृत्ति का अपराधी है और यह अक्सर जेल के अंदर अन्य बंदियों के साथ मारपीट करता रहता है। कल भी उसने जेल में झगड़ा किया था। लिहाजा आज इसको अलग बैरक में रखने का निर्णय लिया गया था, जिससे नाराज होकर बंदी जेल कर्मचारियों की निगाह बचाकर पेड पर चढ़ गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक