सूर्य प्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. जनता की सुविधा के लिए और राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन विभाग ने 31 मार्च तक अवकाश के दिन में भी उपपंजीयक कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है, अब छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री होगी.

उमा भारती शिवराज सरकार के लिए फिर बनेंगी मुसीबत, 14 फरवरी से शराबबंदी के लिए शुरू करेंगी अभियान, बोलीं- अब खुलकर लडूंगी

टीकमगढ़ में उपपंजीयक कार्यालय के सब रजिस्ट्रार शिवाजी राव माने ने बताया कि 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू हो जाती है. पिछले साल गाइडलाइन नहीं बढ़ी थी, लेकिन इस साल गाइडलाइन बढ़ने की संभावना है. इसलिए उपपंजीयक कार्यालयों को छुट्‌टी के दिन भी खोलने का निर्णय लिया गया है. पहले मार्च में ही यह सुविधा दी जाती है, लेकिन इस साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक रजिस्ट्रार ऑफिस खुले रहेंगे. शनिवार से इसकी शुरुआत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- फ्री-फायर गेम की लत ने नाबालिग बच्चों को बनाया चोर, मां के जेवर बेचकर खरीदा मोबाइल, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

होली के दिन ही बंद रहेंगे ऑफिस

अब 31 मार्च तक शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खोले जाएंगे, उन्होंने बताया सिर्फ होली के दिन अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे जमीन की रजिस्ट्री करवाने वालों को सहुलियत मिलेगी. उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा.

कांग्रेसियों ने ‘दीपक’ को दिया जख्मः सीएम के पुतले को छीनने के दौरान झुलसे एसआई को दिल्ली किया गया रेफर, मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- मनचले को महिलाओं ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इधर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus