MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 15 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता की मौत
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर आई है। 20 माह की मादा चीता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शिकार के दौरान वह घायल हुई थी। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंदौर ट्रक हादसे में 2 की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक भीड़ को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़े: ट्रक हादसे पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख, ACS को इंदौर जाने के दिए निर्देश, शहर में भारी वाहनों की एंट्री की वजह की होगी जांच
अलीराजपुर जिले का नाम बदला
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का नाम बदल गया है। जिले की पहचान अब ‘आलीराजपुर’ के रूप में होगी। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह निर्णय भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 21 अगस्त 2025 को जारी अनापत्ति पत्र के आधार पर लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
डॉक्टर ने नाबालिग का किया रेप
क्लीनिक पर हेल्पर का काम करने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ डॉक्टर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। डॉक्टर की इस हरकत के बाद नाबालिग ने नौकरी छोड़ दी। जब परिजनों ने नौकरी छोड़ने का कारण पूछा तो अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
छिपकली गिरी चाय पीने से परिवार के चार लोग बीमार
चाय के शौकीनों के लिए यह खबर हैरान करने वाली है। पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के बीजादुह गांव में रविवार रात गरमागरम चाय पीने के बाद एक ही परिवार के चार लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
गेमिंग एप की लत ने युवक को बनाया ठग
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग एप की लत के चलते व्यापारी के साथ ठगी का सहारा ले लिया। आरोपी ने ऑनलाइन कियोस्क के जरिए 60 हजार रुपये का ट्रांसफर करवाया, लेकिन कैश की मांग पर बहाने बनाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धर्मांतरण के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर
सीहोर नगर के इतिहास में पहली बार किसी धर्मांतरण के आरोपी के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जब्बार के घर पर नगर पालिका ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर पालिका ने पहले आरोपी के घर पर नोटिस चिपकाया था। इसमें भवन निर्माण की अनुमति दिखाने को कहा गया था। फिर 15 दिन का नोटिस जारी किया गया। आज अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी विधायक की 2 पत्नी
पूर्व मंत्री और राजगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने खिलचीपुर बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी की दोनों पत्नियों के मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में नाम आने पर तंज कसा है। कहा- गरीबों के लिए बनी योजना में भाजपा नेता और उनके परिजनों के नाम जुड़ना उनकी पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिहार चुनाव में मध्य प्रदेश की रहेगी बड़ी भागीदारी
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं, और मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार में लगातार दौरे करेंगे, जहां वे पार्टी के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। रविवार को अखिल भारतीय यादव महासभा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इसकी तैयारियां और तेज हो गई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिहार से आए इमाम के खिलाफ MP में कार्रवाई
मध्यप्रदेश के खंडवा में बिहार से आए एक इमाम के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई का AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया है। ओवैसी ने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे गलत बताया है। ओवैसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि मुसलमान है इसलिए बिहार से आकर नमाज नहीं बन पढ़ा सकते और उन पर कार्रवाई कर दी गई। हैदराबाद में एक स्थानीय कार्यक्रम में ओवैसी ने खंडवा पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क हादसे में एएसआई की मौत
मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले के पांढुर्णा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) सौरभ राजपूत की मौत हो गई। घटना चंदनगांव के पास एक पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, एएसआई सौरभ राजपूत ड्यूटी से लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने घायल एएसआई को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण डॉक्टर उन्हें बचा न सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें