MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 17 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास

मध्यप्रदेश के लिए 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, आदि सेवा पर्व, सुमन सखी चैटबॉट का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की। उन्होंने सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान वराह की प्राचीन प्रतिमा भेंट कर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने पीएम मोदी को पारंपरिक पगड़ी पहनाई। यहां पढ़ें पूरी खबर

नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण

बालाघाट में नक्सलियों के एक युवक का अपहरण कर लिया। माओवादियों ने उस पर पुलिस मुखबिरी का शक जताया था। जिसके बाद लांजी थाने के चौरिया जंगल छेत्र से उसे ले गए। इस दौरान पर्चे भी फेंके गए, जिसमें ग्रामीणों को पुलिस से दूर रहने की हिदायत दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 3 की मौत

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर नहर में जा डूबे। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दवा की जगह बेटी ने दिया जहर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। जहांगीराबाद में एक बेटी ने अपनी मां को दवाई की जगह गलती से जहर पिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

कट्टे की नोक पर रेप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 युवकों ने कट्टे की नोक पर एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया। फिर होटल ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता आरोपियों के डर से चुप रही। लेकिन आरोपी बार बार ब्लैकमेल कर धमकी दे रहे थे। जिससे परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दशहरा पर जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला

विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है। हर साल विजयादशमी पर सीता का अपहरण करने वाले रावण का दहन किया जाता है। लेकिन इस बार रावण की जगह उन अपराधी महिलाओं का पुतला जलेगा, जिन्होंने अपने पति या मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाईजान को गरबा पंडाल में NO एंट्री

गरबा में इस बार साधु सन्यासियों का पहरा होगा। धर्म की आड़ में फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने वालों पर साधु सन्यासी नजर रखेंगे। इसके लिए भगवा के दलों का गठन भी किया गया है। वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि गरबा में सिर्फ हिंदू और सनातनी ही आएं। यहां पढ़ें पूरी खबर

मादा चीता ‘धीरा’ को Kuno से गांधीसागर वन अभ्यारण में किया शिफ्ट

मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधीसागर वन अभ्यारण में 5 माह पहले जहां दो नर चीतों को छोड़ा गया था, वही अब श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पहली मादा चीता धीरा को शिफ्ट किया गया है। वन विभाग ने पूर्व में छोड़े गए दोनों नर चीतों की स्वास्थ्य स्थिति को देखने के बाद इनका कुनबा बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया। मादा चीता को छोड़ने के दौरान वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यहां पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में ‘दृश्यम’ जैसा कांड

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दृश्यम फिल्म जैसा कांड सामने आया है। रातीबड़ में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को गड्ढे में दबा दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर में मिली जापानी इंसेफेलाइटिस की मरीज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी ने दस्तक दी है। ग्वालियर जिले स्तिथ डबरा ब्लॉक के करियावटी में जापानी इंसेफेलाइटिस की मरीज मिली है। 32 साल की महिला को जापानी इंसेफेलाइटिस  (जेई) की जांच के दौरान पुष्टि हुई है। जिले में इस बीमारी का यह दूसरा मामला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

कुबेरेश्वर धाम में गैर हिंदुओं की NO एंट्री

मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित कुबेरेश्वर धाम में गैर हिंदुओं का आना सख्त मना हैं… जी हां… यह हम नहीं बल्कि कुबेश्वर धाम मार्ग पर लगे बैनर में लिखा हुआ है। जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं कथावाचक पंडित मोहित पाठक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘गाय खाने वाले को हमारे किसी भी मंदिर या धाम में आने की आवश्यकता नहीं है’। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर ट्रक हादसे के बाद पुलिस की बर्बरता

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाले ट्रक हादसे ने सदमे की लहर दौड़ा दी है। लेकिन हादसे के बाद जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो पुलिस की लापरवाही और बर्बरता को उजागर कर रहा है।  वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के तुरंत बाद पुलिसकर्मी एक प्रत्यक्षदर्शी पर जमकर मारपीट कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी का कसूर? वो हादसे को रोकने में नाकाम पुलिस पर सवाल उठा रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गुस्से में आकर युवक पर मुक्के और लात बरसा रहे हैं, जबकि आसपास घायलों की चीखें गूंज रही थीं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में पुलिस की मनमानी पर गुस्सा भड़क रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H