MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 18 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

मध्य प्रदेश सरकार किसानों पर मेहरबान है। सरकार ने तुअर दाल (Tur Dal) का समर्थन मूल्य (Support Price) निर्धारित कर दिया है। इस बार 7650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। साथ ही ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसले लिए गए। साथ ही कई अहम प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा में मंडला एनकाउंटर की गूंज

मध्य प्रदेश विधानसभा में मंडला नक्सली एनकाउंटर के मुद्दे पर चर्चा हुई। कांग्रेस ने पुलिस की भूमिका पर संदेह जताते हुए मामले की जांच की मांग की। साथ ही कहा कि मजिस्ट्रियल जांच से काम नहीं चलेगा, इसमे एक रिटायर्ड जज को भी शामिल किया जाए। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अनुकंपा नियुक्ति के साथ 1 करोड़ रुपये देने की मांग की है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि जांच में अगर हिरन बैगा नक्सली समर्थक नहीं पाया गया तो अनुकंपा नियुक्ति के साथ एक करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

9 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के होंगे प्रमोशन

मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है, प्रदेश में पिछले 9 वर्षों से कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक अब हटने की संभावना है। यदि इस पर अमल किया जाता है, तो हजारों कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि इस अवधि में 1 लाख से अधिक कर्मचारी बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर

EWS को आयु सीमा में नहीं मिलेगी छूट

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में छूट देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि कानून में EWS कोटे में आयु सीमा की छूट का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट आयु सीमा में छूट देने के लिए निर्देश नहीं कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

ओबीसी के 13% होल्ड पदों पर HC ने मांगा जवाब

मध्य प्रदेश में ओबीसी के 13% पदों को होल्ड किए जाने के मामले में मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत एवं विवेक जैन की बैच ने सुनवाई करते हुए सरकार से दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि ओबीसी के 13% पदों को होल्ड से संबंधित याचिका खारिज होने के बाद भी नियुक्तियां क्यों नहीं की जा रही। पढ़ें पूरी खबर

नागपुर हिंसा पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

नागपुर हिंसा मामले में राजधानी भोपाल के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। कहा- कानून का नियंत्रण वहां बना हुआ है। जिसने भी इस तरह की हरकत की वह गलत है। हमारी हमदर्दी अशफाकउल्ला खान, अब्दुल हमीद और अब्दुल कलाम के साथ होनी चाहिए क्योंकि वो देशभक्त थे। हमारी पहचान औरंगजेब से नहीं असफाकउल्ला खान से होनी चाहिए। जो औरंगजेब से अपनी पहचान बना रहे हैं वो गलत कर रहे हैं। औरंगजेब लुटेरा था, लुटेरा है और लुटेरा ही रहेगा। पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म (Rape) की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना अलीराजपुर (Alirajpur) जिले के एक गांव की है, जहां 3 दरिंदों ने 13 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर

ASI हत्याकांड में शामिल 20 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के ग्राम गड़रा में पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को हिरासत में लिया है, इसमें कई महिलाएं भी शामिल है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बीते दिनों हुई इस हिंसक वारदात के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर

MP में इलेक्ट्रिक प्रमोशन बोर्ड का होगा गठन

 मध्‍यप्रदेश में ई बाइक और ई कार के लिए इलेक्ट्रिक प्रमोशन बोर्ड का गठन होगा। इसके तहत रजिस्‍ट्रेशन शुल्क में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसी तरह चार्जिंग स्टेशन लगाने पर सरकार 30 प्रतिशत अनुदान देगी। ईवी वाहनों के पंजीयन में प्रदेश सरकार छूट भी देगी। पढ़ें पूरी खबर

नदी में नाव पलटने से महिला-बच्चे समेत 7 लोग डूबे

 जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां बेतवा नदी में नाव पलटने से महिला और बच्चे सहित 7 लोग डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू मौके पर पहुंच चुकी है. बचाव कार्य जारी है. पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H