छत्तीसगढ़ नहीं जा सके CM डॉ. मोहन, प्लेन में खराबी की वजह से एयरपोर्ट से वापस लौटे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे बड़े आदित्य की शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ जा रहे थे। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन उड़ान नहीं भर सका। जिसके बाद सीएम स्टेट हैंगर से वापस मुख्यमंत्री आवास लौट गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
फरियादी को जूता मारने वाले बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित
गोहद तहसील कार्यालय में फरियादी महिला को जूतों से पीटने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को “तहसील में बाबू ने दिखाई साहबगिरी: फरियाद लेकर पहुंची महिला पर बरसाए थप्पड़, जूते से भी की पिटाई” शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही कलेक्टर ने दबंगई दिखने वाले सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा युवक
महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर गया. युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया, जिससे मंदिर के पुजारी और कर्मचारी हड़बड़ा गए. उसे तुरंत पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया गया. यह घटना सुबह 8.24 बजे की है, जब मंदिर में पूजा चल रही थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
वक्फ बोर्ड को MP हाईकोर्ट से बड़ा झटका
वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि रीवा की जिस निजी जमीन और उस पर बने दरगाह पर वक्फ ने मालिकाना हक जताया था, उसे परिवार ने कभी दान में दी ही नहीं थी। महज रजिस्टर में एंट्री कर जमीन को अपनी संपत्ति घोषित कर ली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामलाः करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे में मिले 9.17 लाख कैश
RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबियों के ठिकानों पर ED के छापा मामले में और कई खुलासे हुए है। ईडी (ED) ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर इसकी जानकारी दी है। एक्स पर मिले कैश, चांदी और इलेक्ट्रानिक्स सामानों का उल्लेख किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धर्मांतरण रोकने पं धीरेंद्र शास्त्री बनाएंगे बागेश्वर सेना
हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन रोकने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना बनाएंगे। इस सेना के माध्यम से देशभर के आदिवासियों को जोडा जायेगा। उन्हें सेना के माध्यम से सनातन का पाठ पढाया जायेगा और लालच में हिंदू मिशनरियों के चक्कर मे न पढ़कर उन्हे धर्म विरोधियों से दूर रहने की सलाह दी जायेगी। क्योंकि हिंदू बचेगा तभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस की गुटबाजी को कैंसर बताने के जीतू पटवारी के बयान से सांसद विवेक तन्खा ने किया किनारा
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा पार्टी की गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताने वाले बयान से पार्टी में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस के भीतर ही उनके बयान को लेकर कोई भी कुछ बोलने या प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवके तन्खा ने भी उनके बयान से अपने को किनारा कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सुहागरात पर सफेद चादर नहीं हुई लाल, ससुरालवालों ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज में मौजूद पिछड़ी सोच को उजागर कर दिया। शादी की पहली रात सुहागरात में चादर पर खून के निशान नहीं दिखे तो ससुराल वालों ने बहू को चरित्रहीनता ठहरा दिया। उस पर जुल्म किए और पिटाई की। अब यह पूरा मामला जिला अदालत पहुंच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
RTI एक्टिविस्ट की दबंगई: अपनी सुरक्षा में लगे जवानों को दी जिंदा जलाने की धमकी
SAF जवानों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने RTI एक्टिविस्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इससे पहले भी एसएएफ में कई जवानों ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायतें की थी. पुलिस ने अब जवान की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
‘जंगल’ में ‘मंगल’ करना पड़ा भारी: टाइगर सफारी में गए पर्यटकों ने जिप्सी में की शराब पार्टी
मध्य प्रदेश में उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों द्वारा शराब पीने का वीडियो सामने आया है। उक्त वायरल वीडियो 14 जनवरी को सफारी के दौरान का बताया जा रहा है। पर्यटकों ने जिप्सी में बैठकर शराब पी। वीडियो में ड्राइवर और गाइड भी दिख रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर की तरहः PCC चीफ जीतू बोले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आगामी 27 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के जय बापू ,जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करने पहुंचे धार जिले के धरमपुरी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुटबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया है। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से महू पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे जहां उन्होंने बाइक रैली निकाली। यहां पढ़ें पूरी खबर
घोड़ी पर सवार हुई किसान की बेटी, DJ की धुन पर जमकर थिरके परिजन
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दुल्हन घोड़ी पर सवार हुई. पिता ने बेटी की धूमधाम से बारात निकाली. दुल्हन वाले दुल्हन के साथ नाचते-गाते धूमधाम से निकले. एक किसान परिवार ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश बेटी शादी के मौके पर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक