MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 22 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
इंदौर में 3 मंजिला इमारत गिरी
इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित रानीपुरा इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इसकी जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। अब तक की जानकारी के मुताबिक, 9 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
GST का छापा
मध्य प्रदेश में एक बार फिर GST की टीम ने दबिश दी है। हरदा में ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक दीपक अग्रवाल के घर पर दबिश दी गई। वहीं ऑफिस में भी कुछ अधिकारी दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। इस दौरान डेढ़ करोड़ की हेराफेरी की आशंका है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हत्या मामले में BJP विधायक को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन विधायक के ड्राइवर की हत्या का मामला एक बार फिर गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस जारी किया है। साथ ही स्टेटस रिपोर्ट के साथ सीबीआई डायरेक्टर, डीजीपी, मुख्य सचिव और छतरपुर एसपी को भी तलब किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
दुर्गा प्रतिमा पर पथराव
शभर में आज मां दुर्गा की प्रतिमाओं का स्थापना का दिन है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के विदिशा में भी अलग-अलग स्थानों पर स्थापित करने के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को ले जाया जा रहा है। वहीं बजरिया स्थित खाई रोड पर मां दुर्गा की प्रतिमा ले जाने के दौरान पत्थर फेंकने की घटना हुई। बताया गया कि छोटे बच्चों ने पथराव किया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू की। यहां पढ़ें पूरी खबर
सीएम डॉ. मोहन ने दशहरे के लिए खरीदा कुर्ता
भारत में आज यानी 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर (GST-Goods and Service Tax) 2.0 की शुरुआत हो गई। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के चौक बाजार में खरीदारी की और यूपीआई से उसका पेमेंट भी किया। उन्होंने चौक बाजार में घूम-घूमकर व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और जनता से मुलाकात की और संवाद किया। सीएम डॉ. यादव ने व्यापारियों को स्वदेशी मंत्र अपनाने को कहा और उन्हें जीएसटी 2.0 की बधाई दी। इस दौरान खरीदारी कर रही महिलाओं ने सीएम डॉ. यादव को बताया कि उन्हें जीएसटी 2.0 का बड़ा फायदा मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी नेता के ‘धर्म का नाश हो’ बयान पर बवाल
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीजेपी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का एक वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। इस वीडियो में संजय अग्रवाल एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए “धर्म का नाश हो” कहते नजर आ रहे हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
ED की बड़ी कार्रवाई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जूम डेवलपर की 1 करोड़ की संपत्ति सीज
भोपाल ED ने जूम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। धोखाधड़ी के मामले में भोपाल और इंदौर के रीजनल कार्यालय ने महाराष्ट्र में स्थित 1 करोड़ 15 लाख की संपत्ति सीज की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़
मध्यप्रदेश के खंडवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई है। शहर के बड़े कब्रिस्तान में सोमवार सुबह दो कब्रें खुली पाई गईं। इनमें से एक कब्र हाल ही में दफनाई गई एक महिला की जबकि दूसरी कब्र की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को जांच में लिया और लोगों से पूछताछ में जुटी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘हिंदू हज नहीं जाते, तो वे गरबा में न आएं
मध्य प्रदेश में नवरात्रि के गरबा आयोजनों पर ‘मुसलमानों की नो एंट्री’ का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, और अब इस विवाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री हो गई है। छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र के लवकुशनगर में मां बम्बर बैनी माता के दर्शन के लिए पहुंचे बाबा ने गरबा संचालकों से सख्त अपील की है- पंडालों के प्रवेश द्वार पर गोमूत्र रखा जाए, ताकि केवल ‘सच्चे भक्त’ ही अंदर आ सकें। यहां पढ़ें पूरी खबर
आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मने पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी के किए दर्शन
आतंकवाद के खिलाफ अथक संघर्ष के लिए जाना जाने वाला अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा (AIATF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा आज दतिया पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा वाले बिट्टा ने अपनी यात्रा के दौरान मां पीतांबरा (बगलामुखी देवी) के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ का दर्शन किया। यहां उन्होंने मां के चरणों में शीश नवाया और देश की एकता व अखंडता के लिए प्रार्थना की। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें