MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 27 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बाग मोहल्ले में शनिवार रात गाय का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। सुबह होते ही मोहल्ले वासियों ने गाय का सिर उठाकर बिछिया मुख्य मार्ग पर रख दिया और सड़क पर विरोध कर रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
शिवपुरी में CM डॉ. मोहन ने दी 258 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा के कुरवाई पहुंचे। जहां आयोजित हिनौता सिंचाई परियोजना अंतर्गत जाजपोन पुनर्वास कॉलोनी एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण- शिलान्यास कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कुरवाई और विदिशा जिले के विकास के लिए 258 करोड रुपए की सौगात दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
सोनम के पुतला दहन पर HC की रोक
मध्य प्रदेश के इंदौर में इस बार दशहरा उत्सव के दौरान शूर्पणखा दहन कार्यक्रम नहीं होगा। हाईकोर्ट ने सोनम रघुवंशी के परिवार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए इस आयोजन पर रोक लगा दी है। सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने इस कार्यक्रम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें शूर्पणखा के रूप में सोनम सहित 11 महिला अपराधियों के पुतले जलाने की परंपरा को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए शूर्पणखा दहन कार्यक्रम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मूक-बधिर नाबालिग से गैंगरेप
मध्य प्रदेश के अशोकनगर से दरिंदगी और हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मूक-बधिर नाबालिग से गैंगरेप किया गया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पत्थरबाज युवतियों ने स्कूली बस पर किया हमला
मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्कूली बस पर हमला हो गया। कुछ युवतियों ने वाहन पर पत्थर फेंके थे। जिस दौरान यह घटना हुई, उस वक्त बस में बच्चे भी सवार थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कोर्ट में पेश होने का आदेश
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी सरस्वती को जिला अदालत ने तलब किया है। उन्हें 12 नवंबर को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य और राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कोर्ट ने उन्हें पेश होने का आदेश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
तहसीलदार ने किसान को दी मां की गाली
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से तहसीलदार की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां तहसीलदार वीरेंद्र पटेल किसानों पर बेकाबू हो गए। जमीन विवाद सुलझाने गए तहसीलदार ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि एक किसान का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी भी की। यही नहीं, तहसीलदार पर पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
तंत्र-मंत्र, नोटों की बारिश और लड़कियों की तस्करी
मध्य प्रदेश में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली एक गैंग का खुलासा किया है। आरोपी जरूरतमंद घरों की लड़कियों को चिह्नित करते थे। फिर उनके साथ तांत्रिक क्रिया के नाम पर पैसों की बारिश कराने की बात कहते। जब बारिश नहीं होती, तो लड़की में कमी बताकर उसका सौदा करा देते थे। इसके लिए वे बकायदा लड़कियों की हाइट, उनके हाथ और पैरों के पंजों की भी नपाई करते थे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
फ्री के हेलमेट के लिए मारामारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फ्री के हेलमेट के लिए जमकर हंगामा हुआ। लूटने के लिए आतुर लोग मारपीट पर उतर आए। क्या आदमी, क्या महिला, जिसने मौक़ा पाया, हाथ साफ कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
आर्केस्ट्रा में महिला डांसरों पर पैसा उड़ाते दिखे पुलिसकर्मी
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी रात भर चले ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में महिला डांसरों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। पैसे उड़ाने से लेकर सिगरेट के कश लगाने तक, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो छतरपुर जिले के चितहरी गांव में एक लोकल ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का है, जहां पुलिस चौकी पठा में तैनात आरक्षक मानवेन्द्र तिवारी और प्रधान आरक्षक बाबूराम अहिरवार स्पॉटलाइट में आ गए हैं।यहां पढ़ें पूरी खबर
फरार पुलिसकर्मियों पर CBI ने रखा इनाम
मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 जुलाई 2024 को पुलिस हिरासत में हुई 25 वर्षीय देवा पारदी की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने फरार चल रहे दो पुलिस अधिकारियों—तत्कालीन म्याना थाने के इंस्पेक्टर संजीव मावई (संजीत सिंह मावई) और एएसआई उत्तम सिंह कुशवाहा—पर प्रत्येक के लिए 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इन दोनों पर गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके हैं और वे ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित कर दिए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें