MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 28 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

उज्जैन में दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को CM डॉ. मोहन ने सौंपे 1 करोड़ के चेक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों हुए कार हादसे में दिवंगत पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही TI अशोक शर्मा और SI मदनलाल निनामा के परिजनों को 1-1 करोड़ के चेक सौंपे। वहीं स्व. कॉन्स्टेबल आरती पाल के परिवार को 59 लाख रुपए का चेक दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

MCU भोपाल के NSUI अध्यक्ष का पाकिस्तान कनेक्शन!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के NSUI अध्यक्ष अमन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि भोली भाली जनता के साथ करोड़ों रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया। साथ ही पाकिस्तान से कनेक्शन होने की बात भी कही। यहां पढ़ें पूरी खबर

गरबा आयोजन में परोसा मछली और चिकन

मध्य प्रदेश के इंदौर में गरबा कार्यक्रम में मछली और चिकन परोसा जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठन ने जमकर बवाल काटा। विरोध के बाद आयोजन स्थल से दुकानें हटा ली गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंत्री बोले- ‘पुतले जलने से मेरी उम्र बढ़ रही’

नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज धार पहुंचे। जहां उन्होंने अभिभाषक संघ द्वारा बनाए जा रहे लायंस चेंबर की चौथे और पांचवे मंजिल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की सोच का उल्लेख करते हुए कहा कि अभिभाषक संघ ने अपनी बिल्डिंग खुद बनाकर आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। इस दौरान उन्होंने अपने विवादित बयान को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

ट्रेन पर पथराव

ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के डबरा से सामने आया है। जहां झांसी इटावा एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। वहीं ट्रेन स्टाफ ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है। फिलहाल रेलवे विभाग पथराव करने वाले लोगों की पहचान में जुटा हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर चूहा कांड पर जयस का अर्धनग्न प्रदर्शन

एम वाय अस्पताल में बीते दिनों हुए चूहा कांड को लेकर जयस 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। आज उनका आंदोलन उग्र हो गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

गालीबाज तहसीलदार पर गिरी गाज

किसानों से गाली-गलौज और कॉलर पकड़कर झूमा-झटकी करने वाले मऊगंज तहसीलदार वीरेंद्र पटेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मऊगंज कलेक्टर संजय जैन के प्रस्ताव पर रीवा कमिश्नर बी.एस. जामोद ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद तहसीलदार को मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में अटैच कर दिया है। बता दें कि इस खबर को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपी तहसीलदार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अमरवाड़ा में सियार का आतंक

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सियार का आतंक देखने को मिला। जहां सियार ने पांच स्कूली बच्चों समेत 11 लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह मामला हर्रई थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Womens Cricket World Cup 2025: 28 साल बाद फिर मेजबानी करेगा इंदौर

इंदौर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। शहर में 28 साल बाद महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी आज इंदौर पहुंचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे सहित 3 पर केस दर्ज

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे नीर प्रजापति सहित तीन पर मामला दर्ज हुआ है। नरसिंहपुर कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H