MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 30 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

विदेश यात्रा से लौटे CM डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा खत्म करने के बाद मध्य प्रदेश लौटे हैं। एयरपोर्ट पर सभी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और सफल विदेश यात्रा से लौटने की बधाई दी। उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान यूके और जर्मनी का दौरा किया और विदेशी निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण दिया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जर्मनी में किया स्टटगार्ट स्थित स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का अवलोकन, सतपुड़ा क्षेत्र में ट्राइएसिक युग के जीवाश्मों पर शोध के लिए भारत-जर्मनी के बीच हुआ एमओयू

भीषण सड़क हादसे में 4 मौत

 मध्य प्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस के नीचे लोग दब गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस न जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर यात्रियों बाहर निकाला। घटना में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

गलत इंजेक्शन लगाने से 4 माह के मासूम की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही है। ताजा मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र के बछामा गांव से सामने आया है। जहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक 4 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद क्लिनिक संचालक पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में शुक्रवार को देर रात अचानक आग लग गई। बंगले के अंदर बने गार्ड रूम में हुए शॉर्ट सर्किट से यह आग भड़की। घटना के वक्त मंत्री राकेश शुक्ला बंगले पर मौजूद नहीं थे।  बंगले के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान और कीमती दस्तावेज जलकर खाक हो गए। पढ़ें पूरी खबर  

बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी पर इंदौर में बड़ा आंदोलन करेगा संघ

बांग्लादेश में संत की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ इंदौर में संघ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं। 4 दिसंबर को शहर में व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के लिए व्यापारिक संगठनों से आधे दिन का बंद रखने का आव्हान भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

BJP के पूर्व विधायक की मंत्री के सामने पिटाई

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक की हुई पिटाई मामले में कांग्रेस ने तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया साईट X पर पोस्ट करते हुए  भाजपा पर पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि कार्यक्रम समापन के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। पढ़ें पूरी खबर

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पुराने CS बैंस का फैसला बदला

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वन विभाग से जुड़े एक मामले में पुराने सीएस इक़बाल सिंह बैंस के द्वारा लिए गए फैसले को बदल दिया है। मप्र वन मुख्यालय भवन के एक ब्लॉक के बेचे गए तीन फ्लोर फिर से वन विभाग को वापस किए जाएंगे। इन फ्लोर खरीदने वाले विभागों को शासन की ओर से राशि वापस लौटाने के लिए वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। पढ़ें पूरी खबर

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले सरकारी स्कूलों के प्राचार्य जाएंगे सिंगापुर

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के लिए अच्छी खबर है। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्य और अधिकारियों का 120 सदस्यीय दल सिंगापुर दौरे पर जाएगा। स्टार्स परियोजना के तहत शासन की ओर से इस यात्रा के लिए चार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इस दौरे में जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर ढाई लाख रुपये खर्च होंगे। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता की हत्या मामले में 25 आरोपी को आजीवन कारावास

जिले के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुना दिया है। पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह, भाई लोकेश पटेल, जनपद हटा के अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल श्रीराम शर्मा, गोलू उर्फ दीपेंद्र सिंह सहित सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के सेलिंग क्लब पर जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 करोड़ 20 लाख कीमत की ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे। तभी ये घटना घटित हो गई। इस घटना में कई पत्रकार, पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m