MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 30 सितंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

24 आईएएस का तबादला

मध्य प्रदेश में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शासन ने 24 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। 12 जिलों के कलेक्टर को इधर से उधर किया है। वहीं विवादों में रहने वाले कई अफसरों को हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

नार्थ ईस्ट में इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट

ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का निवेश के लिए अगला पड़ाव नार्थ-ईस्ट के राज्य होंगे। जहां वे 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ में उद्योग जगत और निवेशकों के साथ सीधे संवाद करेंगे। यह सेशन उत्तर-पूर्व के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों और नए सेक्टरों के निवेश को मध्यप्रदेश से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। फार्मास्यूटिकल, चाय, सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के उद्योगपति इस मंच पर शामिल होंगे, जिससे दोनों क्षेत्रों में साझेदारी, निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

हेलमेट को लेकर खाकी पर सख्त हुई सरकार

एमपी सरकार हेलमेट को लेकर खाकी पर सख्त हो गई है। अब आम लोगों के साथ पुलिस को भी हेलमेट अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश जारी हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

दशहरा पर CM डॉ. मोहन इंदौर में करेंगे शस्त्र पूजन

मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से दशहरा मनाया जाएगा। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव के फैसले के बाद इस साल भी सभी जिलों में शस्त्र पूजन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने प्रभार जिला इंदौर में शस्त्र पूजा करेंगे। वहीं प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायकों को भी जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सस्पेंड होने के डर से 3 दिन के नवजात को जिंदा गाड़ा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी नौकरी के लिए एक दंपत्ति मानवता को दरकिनार कर दानव बन गया। सस्पेंड होने के डर से उन्होंने अपने 3 दिन के नवजात को जंगल में पत्थरों के बीच जिंदा गाड़ दिया। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। ग्रामीणों ने मासूम के रोने की आवाज सुनी तो उसकी जान बचाई। पूरा मामला अमरवाड़ा के धनोरा चौकी के नांदनवाड़ी का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

धार्मिक कार्यक्रम में अश्लील डांस

मध्य प्रदेश के धार में प्रसिद्ध गढ़ कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में नगर पालिका 10 दिवसीय शारदीय नवरात्रि मेले का आयोजन करवाता है। यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं और गरबे का भी आयोजन किया जाता है। लेकन सोमवार देर रात गरबा पांडाल में अश्लील गानों पर फूहड़ नृत्य किया गया। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मेला स्थल में पहुंचकर इस कार्यक्रम का विरोध कर कार्यक्रम को बंद करवाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

HC ने फर्जी गैंगरेप और ST-SC एक्ट की FIR रद्द की

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक मामले की सुनवाई के दौरान विशेष टिप्पणी की है। कोर्ट का कहना है कि एट्रोसिटी एक्ट और महिलाओं को संरक्षण देने वाले कानूनों का दुरुपयोग ब्लैकमेलिंग और बदला लेने के लिए किया जा रहा है। यह समाज के लिए खराब है, लिहाजा गुना के कैंट थाने में दर्ज गैंगरेप और एट्रोसिटी के मामले को सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सांसद पर फूलों की बारिश

मध्य प्रदेश के एक सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका फूलों से अभिषेक किया जा रहा है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सांसद पर फूलों की बारिश की जा रही है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीखा हमला बोला हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी सांसद को जमकर ट्रोल कर रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में नेपाल Gen-Z जैसे प्रोटेस्ट की साजिश!

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में सामने आए रैगिंग मामले ने नया मोड़ ले लिया है। एंटी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स पर दबाव डालकर उनसे फेक आईडी बनवाने, सोशल मीडिया पोस्ट वायरल करने और नेपाल में हुए जेन-जी स्टाइल प्रोटेस्ट की तर्ज पर विरोध की तैयारी करने को कहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

इन कर्मचारियों को मिलेगा सातवां वेतनमान

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने न्यूनतम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के पीएचई समेत पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

एयरपोर्ट के पास खेत में गिरा ड्रोन! 

मध्य प्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर है। एयरपोर्ट सीमा के पास ड्रोन जैसी वस्तु मिली है। जिसकी लंबाई करीब 10 फीट है। ड्रोन जैसी वस्तु देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही वायु सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उठाकर गाड़ी में रखकर अपने साथ लेकर चले गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

भीषण सड़क हादसे में 5 मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में तीन पुरुष और दो बच्चे शामिल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H